scorecardresearch
 

India vs Bangladesh 2nd Test: टेस्ट इतिहास में जो नहीं हुआ, वो अब होगा? क्या बांग्लादेश तोड़ेगी भारत का शानदार रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे ढाका टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा. मैच में 145 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 45 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. अब चौथे दिन 100 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट जीतने का शानदार मौका है.

Advertisement
X
बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत. (Getty)
बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत. (Getty)

India vs Bangladesh 2nd Test: वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हराने के बाद अब बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गई है. ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने अपना शिकंजा कस लिया है. यदि भारतीय टीम यह मैच हारती है, तो बांग्लादेश टीम एक नया कीर्तिमान रच देगी. वह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम को हराने की उपलब्धि हासिल करेगी.

दरअसल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. मगर अब आखिरी यानी दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश टीम ने 145 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन (24 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं.

बांग्लादेश से कोई टेस्ट नहीं हारी टीम इंडिया

इस ढाका मैच से पहले तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले गए. इसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. बांग्लादेश टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है, सीरीज तो दूर की बात है. यदि भारतीय टीम इस मैच में हारती है, तो यह बांग्लादेश के खिलाफ उसकी टेस्ट में पहली हार होगी.

Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टु-हेड

कुल टेस्ट मैच: 12
भारत जीता: 10
बांग्लादेश जीता: 00
ड्रॉ: 2

चौथे दिन भारतीय टीम को बनाने हैं 100 रन

आज (25 दिसंबर) चौथे दिन भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 100 रनों की और जरूरत है. जबकि अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं, जो दिन की शुरुआत करेंगे. दोनों बतौर नाइट वॉचमैन उतरे थे. भारतीय टीम अब यह मैच जीतने के लिए पूरी तरह से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर ही निर्भर है. यदि अगला विकेट गिरता है, तो बल्लेबाजी के लिए पंत और फिर श्रेयस को ही आना है. 

जबकि बांग्लादेश टीम किसी भी हालत में इस जीत के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी. बांग्लादेश को अब यह मैच जीतने के लिए पंत और श्रेयस के अलावा अश्विन और अक्षर का विकेट भी लेना होगा. इसमें अक्षर-अश्विन आसान शिकार हो सकते हैं, जबकि पंत और श्रेयस के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी. क्योंकि पहली पारी में पंत ने 93 और अय्यर ने 87 रन बनाए थे. ये दोनों शानदार फॉर्म में हैं.

टीम इंडिया ने इस तरह गंवाए टॉप-4 विकेट

भारतीय टीम ने पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गंवाया. कप्तान केएल राहुल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर स्टम्प आउट हुए. फिर उम्मीद शुभमन गिल से थी, लेकिन वो भी नहीं टिक सके और वह भी 35 बॉल पर 7 रन बनाकर चलते बने.

Advertisement

विराट कोहली एक बार फिर इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब तक ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिए हैं. उन्होंने गिल, पुजारा और कोहली को शिकार बनाया. जबकि राहुल को शाकिब अल हसन ने आउट किया.

 

Advertisement
Advertisement