India vs Australia WTC final 2023 Day 1: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला बुधवार (7 जून) से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
रोहित का मानना था कि पिच पर घास है और तेज गेंदबाजों को यहां उछाल के साथ अच्छी मदद मिलेगी. शुरुआत में हुआ भी कुछ ऐसा ही. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने अपना दम दिखाया भी.
76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाज आउट
भारतीय गेंदबाजों ने 76 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया था. डेविड वॉर्नर (43), उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) आउट हो चुके थे. सिराज, शमी और शार्दुल को 1-1 सफलता मिल चुकी थी. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम जल्द ही मैच पर अपना शिकंजा कस लेगी और कंगारू टीम 250 या 300 के स्कोर के अंदर ही सिमट जाएगी.
Stumps on Day 1 🏏
— ICC (@ICC) June 7, 2023
Indian bowlers were made to toil as Travis Head and Steve Smith put Australia in control 👊
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/29K7u7rcPR
मगर क्रीज पर जमे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के इरादे कुछ और ही थे. उनका इस मैदान पर जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. यही कारण है कि भारतीय टीम ने मैच से पहले सबसे ज्यादा स्मिथ के खिलाफ ही तैयारी की थी. मगर यह तैयारी काम नहीं आई और हुआ वही, जिसका डर था. स्मिथ ने क्रीज पर पैर जमा लिए हैं.
स्मिथ-हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की पार्टनरशिप
इसके साथ ही स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 327 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया है. जबकि स्मिथ अब भी 95 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे छोर पर हेड भी 146 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन यही दोनों खेल की शुरुआत करेंगे.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को और भी ज्यादा अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा. साथ ही दोनों के लिए खास रणनीति भी तैयार करनी होगी.
द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ का औसत 97.75 का है
बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने द ओवल स्टेडियम में 3 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 97.75 के दमदार औसत से 391 रन बनाए थे. उन्होंने यहां (WTC फाइनल से पहले) 5 पारियों में 2 शतक जमाए थे. यहां उनका इतना दमदार रिकॉर्ड है. अब WTC फाइनल में भी पहले दिन नाबाद 95 रन जड़ दिए हैं.
द ओवल में स्मिथ का रिकॉर्ड (WTC फाइनल से पहले)
कुल टेस्ट: 3
औसत: 97.75
रन: 391
शतक: 2
फिफ्टी: 2
🔹 Massive call on centurion Travis Head
— ICC (@ICC) June 7, 2023
🔹 Thoughts on India's decision to bowl
Ricky Ponting looks back at Day 1 of the #WTC23 Final 💬https://t.co/mxg7Af3pfu
WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.