scorecardresearch
 

India vs Australia Womens Semifinal: कैच छोड़े, रन लुटाए... ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस दिखी टीम इंडिया, ऐसे टूटा फाइनल का सपना

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब रविवार (26 फरवरी) को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.

Advertisement
X
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम. (Getty)
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम. (Getty)

India vs Australia Womens Semifinal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मगर यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. गुरुवार (23 फरवरी) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों से हार झेलनी पड़ी.

यह सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम अपनी ही कुछ बड़ी गलतियों की वजह से हारी है. टॉस हारकर टीम को पहले गेंदबाजी करना पड़ा, जिसमें गेंदबाजों ने जमकर रन लुटा दिए. रही सही कसर फील्डिंग में भी पूरी कर दी. भारतीय फील्डर्स ने दो अहम कैच छोड़े, जो काफी भारी पड़े.

पावर प्ले में जमकर रन लुटाए

भारतीय टीम ने गेंदबाजी में बेहद खराब शुरुआत की थी. पावर प्ले में टीम कोई विकेट नहीं ले सकी. साथ ही 43 रन भी लुटा दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस बेहतरीन शुरुआती ने ही उसे अंत में 172 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ओपनर बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली.

दो ओवर में दो कैच छूटे

भारतीय फील्डिर्स ने दो आसान कैच के मौके गंवा दिए थे. यह कैच इतने भारी पड़े की टीम को मैच ही गंवाना पड़ गया. पहला कैच 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग का छोड़ा था. तब लेनिंग 1 रन पर खेल रही थीं. बाद में उन्होंने 26 बॉल पर 25 रन बनाए.

Advertisement

दूसरे कैच का मौका 10वें ओवर में मिला था. राधा यादव की बॉल पर बेथ मूनी ने हवाई शॉट खेला था. उस दौरान बॉल के नीचे शेफाली वर्मा थी और उनके लिए आसान कैच का मौका था, मगर उन्होंने मौका गंवा दिया. तब मूनी 32 रन बनाकर खेल रही थीं. उन्होंने अपनी पारी में 54 रन बनाए. यदि यह दोनों कैच ले लिए जाते, तो भारतीय टीम को शायद इतना बड़ा टारगेट नहीं मिला होता.

आखिरी दो ओवर में 30 रन लुटाए

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 18 ओवर तक शिकंजा कस लिया था. कंगारू टीम 3 विकेट पर 142 रन ही बना सकी थी. मगर आखिरी दो ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन लुटाकर पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. यही आखिर में जीत-हार का बड़ा अंतर भी बने. 19वें ओवर में शिखा पांडे ने 12 रन लुटाए थे. मगर आखिरी यानी 20वें ओवर में रेणुका सिंह ने 18 रन लुटा दिए थे.

इस तरह भारतीय टीम ने मैच गंवाया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन.

 

Advertisement
Advertisement