भारतीय टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारत का तीसरी बार विश्व खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने में कामयाब रही.
सूर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ये वाकया
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में है. इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. हालांकि चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दो पत्रकार पहुंचे, जिसके चलते यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग चार मिनट ही चला. सूर्या भी इस वाकये से हैरान रह गए और उन्होंने कहा सिर्फ 'दो लोग'?
🗣️ My message to the players is very clear - just be fearless and do whatever it takes to help the team 👌👌#TeamIndia Captain @surya_14kumar ahead of the 1st T20I against Australia.@IDFCFIRSTBank | #INDvAUS pic.twitter.com/jmjqqdcZBi
— BCCI (@BCCI) November 22, 2023
क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी भारतीय कप्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतने कम जर्नलिस्ट पहुंचे. सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर कहा, 'यह मुश्किल है, इससे उबरने में समय लगेगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप अगली सुबह उठो और जो कुछ हुआ है, उसको भूल जाओ. यह बड़ा टूर्नामेंट था. हम इसे जीतना पसंद करते. लेकिन जैसे आप सुबह उठते हो, सूरज फिर उगता है, अंधेरे के बाद रोशनी होती है. आपको आगे बढ़ना होता है. यह नई टी20 टीम है जो चुनौती के लिए तैयार है.'
'यह निश्चित रूप से निराशानजक है'
सूर्यकुमार कहते हैं, 'निश्चित रूप से थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन जब मुड़कर अपनी यात्रा को देखते हैं तो यह शानदार अभियान था. पूरा भारत और हमारी फैमिली मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. हमने पूरे टूर्नामेंट में सकारात्मक क्रिकेट खेला. हम इस पर गर्व महसूस कर सकते हैं.
सूर्यकुमार ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'रोहित ने उदाहरण पेश किया. वह पूरी तरह से अलग रोहित शर्मा थे और उन्होंने मिसाल कायम की. टीम मीटिंग में हमने जिस बारे में बात की, उन्होंने मैदान पर वैसा ही किया. हमें उन पर बहुत गर्व है, उन्होंने मिसाल पेश की और उम्मीद है कि टी20 में हम इसे दोहरा पाएंगे.'
रोहित, विराट कोहली और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जिन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच पिछले साल विश्व कप में खेला था. सूर्या ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा, 'ईशान अच्छा कर रहे हैं, हम लय बनाए रखना चाहते हैं. वह हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं जिसमें एशिया कप और विश्व कप में अलग स्थान पर बल्लेबाजी का प्रदर्शन शामिल है.'
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, एरॉन हार्डी.
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान) , जितेश शर्मा (विकेटकीपर).
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: विशाखापट्टनम- 23 नवंबर
दूसरा टी20: तिरुवनन्तपुरम- 26 नवंबर
तीसरा टी20: गुवाहाटी- 28 नवंबर
चौथा टी20: रायपुर- 1 दिसंबर
पांचवां टी20: बेंगलुरु- 3 दिसंबर