भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में होना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा.
गाबा की पिच पर बल्लेबाजों की आएगी शामत?
गाबा की पिच को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है, जिसकी पूरी संभावना दिख रही है. पिच से तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलेगा. यानी बल्लेबाजों की शामत आनी तय है. शुरुआती दिन तो यहां पर गेंदबाजों का ही बोलबाला रहेगा. जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, शायद वो पहले गेंदबाजी करेगी. वैसे भी दोनों ही टीमों में धुरंधर तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है.
अब गाबा टेस्ट में जिस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच होना है, उसकी तस्वीरें सामने आई है. इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी. विकेट काफी हरा-भरा दिख रहा है और इस पर लगातार रोलिंग की जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट पहले ही से ग्रीन टॉप पर विकेट बनवाने के मूड में था, ताकि सीरीज में बढ़त ली जा सके. हालांकि ये फैसला बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ऑस्ट्रेलिया से कमतर नहीं है.
2020-21 के दौरे को कौन भूल सकता है, जब भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. तब ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर भारत से हार के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था. उस मैच से पहले मेजबान टीम 1988 से गाबा में अपराजित थी. पिछली गर्मियों में भी उसे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने स्वीकार किया कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मदद मिलेगी. डेविड ने कहा था, 'सामान्यतः हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, ताकि हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है. उन्होंने इस दौरान संकेत दिया कि गाबा का विकेट बेहद ट्रेडिशनल होगा, जिसके लिए वह जाना जाता है.'
दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया था. वहीं पिछले महीने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच गुलाबी गेंद से खेले गए मैच के पहले दिन लगभग 15 विकेट गिरे थे. वहीं बाद में जब बल्लेबाजों ने रन बनाए तो रन बने. डेविड सैंडर्सकी ने कहा- हमारा लक्ष्य उस विकेट के समान विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा बैलेंस था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा.
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी