scorecardresearch
 

IND vs AUS 2nd Test: लंदन हो या एडिलेड... टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड, अब पिंक बॉल टेस्ट में किया कमाल

IND vs AUS 2nd Test: ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रेविस हेड ने बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने हैं. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी हेड ने गदर काटा था. तब उन्होंने भारत के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
X
Travis Head (Photo- Getty Images)
Travis Head (Photo- Getty Images)

India vs Australia 2nd Test Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 180 रनों सिमटी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की बड़ी लीड मिली. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट सस्ते में गंवा दिए. दूसरे दिन (7 दिसंबर) स्टम्प के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन है. ऋषभ पंत 28 और नीतीश रेड्डी 15 रन पर नाबाद हैं. भारत अब भी 29 रनों से पीछे है और उसपर हार का खतरा मंडरा रहा है.

हेड ने ऑस्ट्रेलिया को फ्रंटफुट पर पहुंचाया

इस मुकाबले का दूसरा दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाम रहा. हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में धमाकेदार शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंद पर 141 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. हेड के टेस्ट करियर का ये आठवां शतक रहा. हेड जब अपने घरेलू मैदान में बैटिंग करने उतरे थे, तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन था, लेकिन उन्होंने तूफानी बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया को फ्रंटफुट पर पहुंचा दिया. शतकीय पारी के दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले, जो भारत को काफी भारी पड़ा.

ये पहली बार नहीं है जब ट्रेविस हेड ने बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को टेंशन दी. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भी हेड ने लंदन के ओवल मैदान पर गदर काटा था. तब उन्होंने भारत के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी. उस फाइनल मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता.

Advertisement

इसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हेड भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े कारक रहे थे. अहमदाबाद में आयोजित फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' हेड ने महज 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी. नतीजतन कंगारू टीम ने छठी बार ODI वर्ल्ड कप का ख‍िताब अपने नाम किया था. 

इस साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ट्रेविस हेड ने ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) में भारत के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अच्छी बात यह रही कि भारतीय टीम वो मुकाबला जीतने में सफल रही थी. भारत ने बाद में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी अपने नाम किया था. पिछले महीने पर्थ टेस्ट में भी हेड ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में हेड ने 89 रन बनाकर अपनी टीम को संकट से निकालने का भरपूर प्रयास किया था.

हेड का तोड़ नहीं खोज पा रहे भारतीय गेंदबाज

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 मुकाबले हैं. टेस्ट मैचों में हेड ने 47.75 की औसत से 955 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. वही वनडे में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 43.12 के एवरेज से 345 रन जोड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ा. टी20 इंटरनेशनल में हेड ने भारत के विरुद्ध 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

ट्रेविस हेड के नाम एक खास रिकॉर्ड है. उन्होंने जब-जब इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा, तब-तब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती. हेड ने इससे पहले जो 7 टेस्ट शतक जड़े हैं, उनमें टीम को जीत मिली. वहीं हेड ने वनडे में भी 6 शतक जड़े हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई. 

अब एडिलेड में उनका शतक ये दिखाता है कि भारतीय गेंदबाजी का सामना करना उन्हें कितना पसंद है. हेड ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 29 मैचों में 44.42 की औसत से 1555 रन बनाए हैं, जो उनके करियर औसत (41.57) से भी ज्यादा है. ट्रेविस भारतीय टीम के लिए 'सिरदर्द' बन चुके हैं. भारतीय गेंदबाज उनका तोड़ नहीं खोज पाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement