India vs Afghanistan 1st T20 Match Live Score Update: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. मोहाली मैच में 159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.
मैच के हीरो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने धांसू अंदाज में पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. शिवम ने मैच में 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जितेश शर्मा ने 31, तिलक वर्मा ने 26 और शुभमन गिल ने 23 रन बनाए.
ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट
पहला विकेट: रोहित शर्मा (0), विकेट- रनआउट (0/1)
दूसरा विकेट: शुभमन गिल (23), विकेट- मुजीब (28/2)
तीसरा विकेट: तिलक वर्मा (26), विकेट- उमरजई (72/3)
चौथा विकेट: जितेश शर्मा (31), विकेट- मुजीब (117/4)
रनआउट होकर गिल पर गुस्सा हुए रोहित
पारी की दूसरी बॉल पर ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रनआउट हो गए. उन्होंने फजलहक फारूकी की बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट मारकर रन दौड़ा था. मगर नॉनस्ट्राइक पर खड़े शुभमन गिल रन नहीं भागे, जबकि रोहित दूसरी ओर पहुंच गए थे. रनआउट होने के बाद रोहित ने गिल पर गुस्सा भी उतारा.
नबी और उमरजई ने अफगान टीम को संभाला
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्ला उमरजई ने 29 रन बनाए. मैच में नबी और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 68 की पार्टनरशिप की. भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता शिवम दुबे ने लिया.
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (23), विकेट- अक्षर पटेल (50/1)
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (25), विकेट- शिवम दुबे (50/2)
तीसरा विकेट: रहमत शाह (3), विकेट- अक्षर पटेल (57/3)
चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (29), विकेट- मुकेश कुमार (125/4)
पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (42), विकेट- मुकेश कुमार (130/5)
भारत-अफगान के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे और टी20 में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी20 सीरीज होने वाली है. जबकि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज का इंतजार है.
इस पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान.