ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे और उपकप्तान की भूमिका भी निभाएंगे. इस सीरीज में भारत को पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान
इस सीरीज में वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे तो उपकप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को मिली है. आखिरी के दो मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ने वाले श्रेयस अय्यर बाद में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. श्रेयस ने वर्ल्ड मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 113.24 की स्ट्राइक रेट के साथ दो शकतों की मदद से 530 रन बनाए.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी
33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर में चौथा और 3 दिसंबर को आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा.
ऋतुराज की अगुवाई में टीम इंडिया जीत चुकी है गोल्ड मेडल
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में भारतीय टीम ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ. साथ ही इस टीम में एशियाई खेलों में खेलने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.