scorecardresearch
 

Indian Squad for Bangladesh Series: कल होगा भारतीय टीम का ऐलान! बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों पर नजरें

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. यह भारतीय टीम की मार्च 2024 के बाद अपनी पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है. जबकि बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. यह उसकी ऐतिहासिक सीरीज जीत रही है.

Advertisement
X
दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत और उनकी टीम इंडिया-बी.
दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत और उनकी टीम इंडिया-बी.

Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारतीय टीम इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से, जबकि दूसरा मैच 27 स‍ितंबर से कानपुर में होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सोमवार (9 सितंबर) को टीम का ऐलान कर सकता है.

यह भारतीय टीम की मार्च 2024 के बाद अपनी पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है. पिछली सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. दूसरी ओर यह सीरीज नए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी. 

पाकिस्तान को हराकर आ रही बांग्लादेश टीम

बता दें कि बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. यह उसकी ऐतिहासिक सीरीज जीत रही है. अब बांग्लादेश टीम भारत आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि यह टीम भारत के खिलाफ क्या कुछ अलग और ऐतिहासिक कर पाती है या नहीं?

आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैचों का इंतजार किया ताकि सेलेक्शन के दायरे में आने वाले खिलाड़ियों की फॉर्म को देखा जा सके. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का सेलेक्शन तय है. बाकी बल्लेबाजों का सेलेक्शन दलीप ट्रॉफी के मैचों के जरिए पता चल गया.

Advertisement

इस तरह हो सकती है भारतीय बल्लेबाजी

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल का चयन तय है. ये तीनों इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. विराट कोहली की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. वे निजी वजहों से इंग्लैंड सीरीज से दूर रहे थे.

सरफराज खान अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था और दलीप ट्रॉफी में भी ठीक खेल दिखाया. देवदत्त पडिक्कल के सेलेक्शन पर अभी असमंजस है.

ऋषभ पंत टेस्ट टीम में करेंगे वापसी

ऋषभ पंत पर भी सबकी निगाहें होंगी, जो टीम में वापसी कर सकते हैं. पंत 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे. सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे. ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर के रूप में रखे जाएंगे.

बॉलिंग डिपार्टमेंट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव रहेंगे. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में खेल सकते हैं. उनके साथ मुकेश कुमार, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह में टक्कर है. यह सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ल‍िहाज से बेहद अहम होगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी.

बांग्लादेश टेस्ट के लिए संभावित भारतीय स्क्वॉड

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप/अर्शदीप सिंह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement