scorecardresearch
 

India Squad for Bagladesh Test Series 2024: भारतीय टीम का ऐलान बांग्लादेश के ख‍िलाफ जल्द, BCCI इन ख‍िलाड़‍ियों को देगा मौका, 634 दिनों बाद होगी इस प्लेयर की वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. BCCI जल्द ही इस आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाला है.

Advertisement
X
India Squad for Bagladesh Test Series 2024
India Squad for Bagladesh Test Series 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से तो दूसरा 27 स‍ितंबर से कानपुर में होगा. 

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ध्यान रहे भारतीय टीम की मार्च 2024 के बाद से अपनी पहली रेड-बॉल सीरीज खेलेगी, जहां उन्होंने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. 

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद भारत आ रही है, जहां उसने पाकिस्तान को 2-0 से मसलकर रख दिया. बीसीसीआई अगले हफ्ते भारतीय टीम की घोषणा करेगा और टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह सीरीज नए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी. 

बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में प्रदर्शन का कम से कम बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम के चयन में कोई खास असर होने की उम्मीद नहीं है. विराट कोहली जनवरी के बाद पहली बार टेस्ट में वापसी करेंगे. वहीं,.  रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. 

Advertisement

Rohit

सरफराज खान का टीम में होना तय है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शामिल हो सकती है. ऋषभ पंत पर भी सबकी निगाहें होंगी,जो टीम में वापसी कर सकते हैं, पंत 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे. सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे. 

उन्होंने इस साल की शुरुआत में आईपीएल और फ‍िर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की. उनके साथ युवा ध्रुव जुरेल भी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के टीम में जगह पक्की होने की संभावना है.

आकाश दीप और अर्शदीप सिंह दोनों ही अंतिम बचे स्थान के लिए संघर्ष करेंगे. यह सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ल‍िहाज से बेहद अहम होगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी.  

बांग्लादेश सीरीज के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप/अर्शदीप सिंह

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement