scorecardresearch
 

IND vs NZ: राजकोट में चेज करना है मुसीबत, कैप्टन गिल करेंगे ये दुआ... मैदान से जुड़ा है अजीबोगरीब रिकॉर्ड!

राजकोट के जिस निरंजन शाह स्टेड‍ियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला होना है, वहां टॉस फैक्टर अहम रहेगा. क्योंकि यहां जो भी टीम यहां चेज करती है, उसके साथ एक अलग तरह का संयोग है. वहीं एक द‍िलचस्प र‍िकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
माइकल ब्रेसवेल और शुभमन ग‍िल (Photo: X/@BCCI )
माइकल ब्रेसवेल और शुभमन ग‍िल (Photo: X/@BCCI )

राजकोट के न‍िरंजन शाह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बुधवार (14 जनवरी) को है. इस मैदान के साथ एक अलग तरह का संयोग है. वहीं मैदान में टॉस फैक्टर भी अहम रहेगा, क्योंकि इसके साथ अहम वजह है. भारत का र‍िकॉर्ड शानदार नहीं रहा है.  

नए राजकोट स्टेडियम अभी तक सिर्फ चार वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है. खास बात यह है कि यहां अब तक किसी टीम ने रनचेज करके जीत नहीं पाई है. वहीं इस मैदान के इस साथ एक और संयोग है. जो भी 4 मुकाबले हुए हैं, उनमें 3 बार ऐसा हुआ है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 300 प्लस का स्कोर खड़ा किया है.

यानी एक बात तो साफ है कि यहां की प‍िच पहले बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस मैदान पर पहला कोई मुकाबला 11 जनवरी 2013 को खेला गया था, जहां  इंग्लैंड ने 325/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम ने 316/9 का स्कोर बनाया था. 

वैसे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हुआ था, जहां इस पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता था. सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला इंदौर में होना है. 

Advertisement

राजकोट में हुए 4 मुकाबलों का रिकॉर्ड 

  • 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया
  • 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
  • 2015: साउथ अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हराया
  • 2013: इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराया

भारत vs न्यूजीलैंड H2H
कुल ODI मैच: 121    
भारत ने जीते: 63    
न्यूजीलैंड ने जीते: 50 
बेनतीजा: 7
टाई: 1

भारत vs न्यूजीलैंड H2H (भारत में) 
कुल ODI मैच: 41
भारत ने जीते: 32    
न्यूजीलैंड ने जीते: 8    
बेनतीजा: 1

भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल 
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा (भारत 4 विकेट से जीता) 
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट 
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement