Jasprit Bumrah Comeback in T20 Cricket, IRE Vs IND 1st T20: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच सबसे ज्यादा लोगों की नजरें इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह पर थीं. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर धमाका कर दिया. वहीं इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लेकर इंजरी से वापसी के संकेत दिए. कृष्णा ने इस मैच में दो विकेट लिए. वहीं रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट लेकर गजब का स्पेल किया.
डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड हुए पहले टी20 मैच में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे, इसी दौरान बारिश हो गई. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत मिल गई. इस मैच में भारत के लिए रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने टी20 डेब्यू किया.
ऐसा रहा बुमराह का पहला ओवर
स्ट्रेस फ्रैक्चर की पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह ने 11 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की. इस दौरान बुमराह के गेंदबाजी एक्शन में कोई बदलाव नहीं दिखा. ना गेंदबाजी करते हुए वो किसी भी तरह की असुविधा में दिखे.
बुमराह की पहली गेंद पर चौका पड़ा. दूसरी गेंद 129 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की रही, इस बेंद पर उन्होंने बालबर्नी का स्टम्प उखाड़ दिया. इसके बाद अपने नैचुरल स्टाइल में जश्न मनाया.
What a start from the #TeamIndia captain 🤩
— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
Bumrah back to what he does best 💥#IREvIND #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/IryoviTKGo
जैसे-जैसे उनका पहला ओवर आगे बढ़ा, बुमराह ने अपनी गति बढ़ा दी. तीसरी गेंद स्विंग हुई और टकर ने डिफेंस किया. उनकी चौथी गेंद 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इनस्विंग यॉर्कर थी, लोर्कन टकर ने खुद बचाने के लिए समय रहते अपना बल्ला नीचे कर दिया. कुल मिलाकर बुमराह के ओवर की शुरुआत शानदार रही, ऐसी उम्मीद खुद बुमराह भी कर रहे होंगे.
इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर ने विकेटकीपर के ऊपर से स्कूप करने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर संजू सैमसन ने बाईं ओर आसान कैच लपकने में सफल रहे. छठी गेंद खेलने टेक्टर आए लेकिन उन्होंने इसे डिफेंस कर लिया.
इस तरह बुमराह का पहले ओवर के बाद बॉलिंग फिगर 1-0-4-2 था. बुमराह इस तरह पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट लेकर इतिहास भी रच दिया. वह पहले ओवर में 2 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए.
That's some comeback! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 18, 2023
Jasprit Bumrah led from the front and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the first #IREvIND T20I by 2 runs via DLS. 👍 👍
Scorecard - https://t.co/cv6nsnJY3m | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/2Y7H6XSCqN
भारत के लिए पहले ओवर में ही दो विकेट (टी20 इंटरनेशनल)
आर. अश्विन Vs श्रीलंका, विशाखापट्टनम 2016
भुवनेश्वर कुमार Vs अफगानिस्तान, दुबई 2022
हार्दिक पंड्या Vs वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2023
जसप्रीत बुमराह Vs आयरलैंड, मलाहाइड 2023
टी20 में वापसी पर क्या बोले कप्तान बुमराह
बुमराह को इस मैच में उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. बुमराह ने टी20 के लिहाज से शानदार गेंदबाजी की. उनका बॉलिंग फिगर 4-0-24- 2 रहा. बुमराह ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बाद कहा, " बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने एनसीए में इतने सीजन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैं बहुत कुछ मिस किया है या कुछ नया कर रहा हूं. मैं स्टाफ का शुक्रिया करना चाहूंगा. मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं था, बहुत खुश हूं."
टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार को होगा. जहां टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त कायम करना चाहेगी.