IND vs SA Final DLS Rules, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच आज (29 जून) खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. मगर इससे पहले फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है.
दरअसल, ब्रिजटाउन में मैच के दौरान झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल जरूर गूंज रहा होगा कि यदि बारिश आती है, तो मुकाबले को किस तरह कराया जा सकेगा? इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम क्या होंगे?
मैच में कैसा रहेगा ओवर्स का कटऑफ टाइम?
यदि बारिश लुका-छिपी खेलती है, तो फिर मैच को कितने ओवर काटते हुए पूरा कराया जाएगा? साथ ही मैच में ओवर्स का कटऑफ टाइम क्या होगा? यदि मैच और रिजर्व-डे दोनों बारिश से धुल गए तो चैम्पियन कौन बनेगा? आइए जानते हैं इन सभी के जवाब...
फैन्स को बता दें कि ICC की पूरी कोशिश होगी कि मैच को शनिवार के दिन ही कराया जा सके. इसके लिए आईसीसी ने 190 मिनट (3 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है. यानि को बारिश के बीच मैच को इतना (3 घंटे 10 मिनट) आगे बढ़ाया जा सके.
रिजर्व-डे भी बारिश से धुलता है, तो क्या होगा?
यदि बारिश लुका-छिपी खेलती है, तो फिर मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तहत आखिर में 10-10 ओवर्स का कराने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए आखिरी कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे (एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर) तक का रखा गया है. यदि इस समय तक भी मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो उसे रिजर्व डे (30 जून) में कराया जाएगा.
यदि शनिवार (29 जून) को मैच 10-10 ओवर्स का भी नहीं हो पाता है, तो उस स्थिति में मुकाबले को रिजर्व डे (30 जून) में कराया जाएगा. ऐसे में रविवार (रिजर्व डे) को भी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ही शुरू होगा. यदि रिजर्व डे में भी मुकाबला बारिश से धुलता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यह वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के इतिहास में पहली बार होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.