scorecardresearch
 

IND vs PAK Playing 11, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम में खलबली, बाबर करेंगे ये बदलाव, जानिए क्या होगी रोहित की प्लेइंग-11?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी जैसी नई टीम ने करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में अब भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए बाबर एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम. (File Photo)
रोहित शर्मा और बाबर आजम. (File Photo)

IND vs PAK Playing 11, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच ग्रुप-ए के तहत न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में खलबली मची हुई है.

दरअसल, पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी जैसी नई टीम ने करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में अब भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए बाबर एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. जबकि भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद ना के बराबर है.

बाबर करेंगे प्लेइंग-11 में ये बड़ा बदलाव

भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. यह इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था, जिसे उसने 46 गेंद बाकी रहते जीत लिया था. अब कप्तान रोहित पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भी उसी मैच विनिंग टीम को उतार सकते हैं. यानी बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है.

दूसरी ओर पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. कप्तान बाबर आजम अपनी प्लेइंग-11 में इमाद वसीम को एंट्री दे सकते हैं. जबकि आजम खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को USA ने हराया था. उस मैच में चोट के कारण इमाद खेल नहीं सके थे.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 3 में पाकिस्तान को सफलता मिली है. एक मैच टाई खेला गया.

भारत-पाकिस्तान के बीच हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 12
भारत जीता: 8
पाकिस्तान जीता: 3
टाई: 1

ये हो सकती है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement