scorecardresearch
 

India ODI Squad Announcement Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, ये हो सकता है फुल स्क्वॉड

Team India Squad Announcement Live Updates: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज होना है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी इस सीरीज का पार्ट होने वाले हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. (Photo: PTI)
मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. (Photo: PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम की नए साल में पहली परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रही है. भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ 11 जनवरी से तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने वाली है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 3 जनवरी (शनिवार) को होनी है.

वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. शुभमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के कारण भाग नहीं ले पाए थे, ऐसे में केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. उस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था. टीम अनाउसमेंट से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

सबसे बड़ा सवाल यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए चुना जाएगा या नहीं. ऋषभ पंत ने आठ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 31 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 35 से कम का औसत उनके टैलेंट की पूरी तस्वीर नहीं दिखाता, लेकिन यह जरूर बताता है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया है. ये हो सकता है ऋषभ को स्क्वॉड में जगह मिले या उनके स्थान पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाए.

Advertisement

ध्रुव जुरेल भी पेश कर रहे दावेदारी
ध्रुव जुरेल भी विकेटकीपर के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. किशन ने मध्यक्रम में उपयोगी पारियां खेली हैं, जबकि जुरेल का बड़ा शतक भी उनके दावे को मजबूत करता है. हालांकि सवाल यही है कि टीम में जगह तय करने का पैमाना सिर्फ हालिया फॉर्म होना चाहिए या फिर दबाव में खेलने की क्षमता, मैच का रुख बदलने की काबिलियत और अनुभव को भी बराबर तवज्जो मिलनी चाहिए. इन मानकों पर देखें तो ऋषभ अब भी बाकी विकल्पों से आगे दिखाई देते हैं. उधर श्रेयस अय्यर को शायद ही चांस मिले क्योंकि उन्होंने अभी तक फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है. भारतीय चयनकर्ता मैच फिट खिलाड़ियों के साथ ही जाना चाहेंगे.

तेज गेंदबाजी विभाग को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद चयनकर्ताओं की आगे की योजना साफ नजर नहीं आती. अब देखना यह होगा कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी आराम दिया जाता है या फिर उन्हें वनडे टीम में आजमाने का यह मौका माना जाएगा. अनुभवी तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से किसी एक की स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है. शमी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से टीम से नदारद हैं. वहीं सिराज को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी.

भारत vs न्यूजीलैंड शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी- पहला टी20, नागपुर
23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर
25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहाटी
28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम
31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement