भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच आज खेला जा रहा है. ये मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया थी. ईशान किशन के शतक और सूर्या की तूफानी फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 169 रन बनाए.
ये भिड़ंत इसलिए भी खास है क्योंकि 7 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों टीमों की तैयारी और प्रयोगों के लिए आखिरी मौका होगा. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम सीधे विश्वकप में उतरेगी. सीरीज में भारत अभी 3-1 से आगे है. लेकिन दोनों टीमें विश्वकप से पहले आखिरी मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए आप इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
ऐसे चल रही भारत की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज आए. अभिषेक ने पहली ही गेंद से अटैक जारी रखा, लेकिन लोकल ब्वॉय संजू सैमसन इस मैच में भी फ्ल़ॉप रहे. उनके बल्ले से केवल 6 रन आए. तीसरे ही ओवर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. तब भारत का स्कोर 31 रन था. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 5वें ओवर में आउट हो गए. अभिषेक ने 16 गेंद में 30 रन बनाए और 4 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, दो शुरुआत झटकों के बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्या ने पारी को संभाला.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. ईशान किशन ने 12वें ओवर में केवल 28 गेंद पर फिफ्टी लगाई. इसके बाद सूर्या ने मोर्चा संभाला और 26 गेंद में फिफ्टी लगा दी. कप्तान सूर्या का विकेट 15वें ओवर में गिरा. उन्होंने 30 गेंद में 63 रन बनाए. ईशान और सूर्या के बीच 137 रनों की साझेदारी केवल 57 गेंदों में हुई. सूर्या ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए. लेकिन इसके बाद ईशान नहीं रुके. उन्होंने केवल 42 गेंदों में शतक जड़ा. 18वें ओवर में ईशान किशन का विकेट गिरा. उन्होंने 103 रन बनाए. जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों में 42 रन बनाए. इसके दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सिफर्ट, फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड
कुल टी20I मुकाबले: 29
भारत ने जीते: 15
न्यूजीलैंड ने जीते: 11
टाई: 3
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टॉस के वक्त प्लेइंग 11 ही भूल गए कप्तान सूर्या, संजू को लेकर दर्शकों से किया मजाक, VIDEO
भारत का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा
न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड: डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जकारी फाउलकेस, बेवन जैकब्स.
भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में अब तक
पहला टी20, नागपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया.
दूसरा टी20, रायपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
तीसरा टी20, गुवाहाटी: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
चौथा टी29, विशाखापत्तनम: न्यूजीलैंड की 50 रनों से जीत