भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में ये मुकाबला भारत-इंग्लैंड दोनों के लिए काफी अहम रहने वाला है.
लॉर्ड्स को 'क्रिकेट का मक्का' कहा जाता है. इस मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने का सपना हर बल्लेबाज का होता है. वहीं गेंदबाज भी इस मैदान पर टेस्ट पारी में पांच विकेट चटकाने का सपना देखते हैं. जो बल्लेबाज या गेंदबाज ऐसा करता है, उसका नाम परंपरा के मुताबिक यहां के ऑनर्स बोर्ड में दर्ज हो जाता है.
देखा जाए तो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में केवल 10 भारतीय बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं, जो मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आईं. लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है.
लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची...
1. वीनू मांकड़ लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 184 रन बनाए थे. यह लॉर्ड्स में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.
2. दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर तीन शतक जड़े और वो ऐसा करने वाले इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं. वेंगसरकर ने इस मैदान पर अपना पहला शतक अगस्त 1979 में लगाया था. तब उन्होंने 295 गेंदों पर 103 रन बनाए थे. फिर जून 1982 में वेंगसरकर ने 264 गेंदों पर 157 रन बना डाले. वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में अपना तीसरा एवं आखिरी शतक जून 1986 में जड़ा था. तब उन्होंने 213 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी.
3. गुंडप्पा विश्वनाथ ने अगस्त 1979 में लॉर्ड्स में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी.
4. रवि शास्त्री ने जुलाई 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारत की पहली पारी में 100 रन बनाए थे.
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जुलाई 1990 में इस मैदान पर 121 रनों की पारी खेली थी.
6. सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में ही लॉर्ड्स मे शतक जड़ दिया था. गांगुली ने जून 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर 131 रनों की पारी खेली थी.
7. अजीत अगरकर ने जुलाई 2002 में लॉर्ड्स में शतक बनाकर फैन्स को चौंका दिया था. मुख्यत: तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अगरकर ने तब नाबाद 109 रन बनाए थे.
8. राहुल द्रविड़ का लॉर्ड्स में शतक बनाने का सपना 2011 के दौरे पर पूरा हुआ था. तब उन्होंने लॉर्ड्स में नाबाद 103 रन बनाए थे.
9. अजिंक्य रहाणे भी इस मैदान पर टेस्ट मैच में शतक जड़ चुके हैं. रहाणे ने जुलाई 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 154 गेंदों पर 103 रन बनाए थे.
10. केएल राहुल इस मैदान पर शतक जड़ने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल ने अगस्त 2021 में लॉर्ड्स में 129 रनों की पारी खेली थी.
लॉर्ड्स में इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा शतक
लॉर्ड्स में अब तक 148 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें कुल 252 शतक लगे. इस ग्राउंड पर पहला शतक इंग्लैंड के एलेन स्टील ने लगाया था. स्टील ने साल जुलाई 1884 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रनों की शानदार पारी खेली थी. देखा जाए तो इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने जुलाई 1990 में भारत के खिलाफ 333 रन बनाए थे. ये इस मैदान पर जड़ा गया इकलौता तिहरा शतक भी है.
जो रूट इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने इस मैदान पर 22 टेस्ट मैचों में 7 शतक जड़े हैं. इसके बाद इंग्लैंड के ही ग्राहम गूच और माइकल वॉन नंबर आता है. इन दोनों ने छह-छह टेस्ट शतक लगाए. एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन पांच-पांच शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.