scorecardresearch
 

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, नंबर-4 पर इस बल्लेबाज को चुना

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सुदर्शन को नंबर-3 पर भेजा जाना चाहिए, जबकि करुण नायर को नंबर 5 पर शामिल करना चाहिए, जिन्होंने हाल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सुदर्शन को नंबर-3 पर भेजा जाना चाहिए, जबकि करुण नायर को नंबर 5 पर शामिल करना चाहिए, जिन्होंने हाल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा और यह शुभमन गिल का बतौर टेस्ट कप्तान पहला मैच होगा.

क्या बोले रवि शास्त्री?

ICC रिव्यू पर बातचीत में शास्त्री ने कहा, 'मैं ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को भेजूंगा. राहुल ने इंग्लैंड में पिछली सीरीज में शतक लगाया था और वह सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका मिलना चाहिए. मैंने उन्हें जो थोड़ा देखा है, उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. यह उनके लिए अच्छा अनुभव होगा.'

यह भी पढ़ें: ENG vs IND test Series 2025: 'रोहित-कोहली का मिश्रण हैं गिल, पर...', तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से पहले अंग्रेज द‍िग्गज का बयान

23 वर्षीय साई सुदर्शन ने हाल ही में IPL में 700 रन पूरे करके सबसे तेज़ और युवा बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड बनाया था. शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल को नंबर 4, करुण नायर को नंबर 5, ऋषभ पंत को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.

Advertisement

करुण नायर ने फर्स्ट क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैंने IPL के दौरान उनसे कहा था – सिर्फ दरवाज़ा खटखटाओ नहीं, उसे तोड़कर अंदर आओ. और उन्होंने वैसा ही किया है.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah captaincy: जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं बने टेस्ट टीम के कप्तान, खुद ही कर दिया खुलासा, बोले-टीम के ल‍िए सही नहीं...

गेंदबाज़ी में शास्त्री की पसंद

शास्त्री ने तीन तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल करने की बात कही है. इसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह (कंडीशन के अनुसार). वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी में से किसी एक को टीम में लेने की बात की, जिसमें निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन ज़्यादा ओवर डाल सकता है.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement