India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 3 चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. लॉरिंस 19 और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.
इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने जैकी लीच को आउट किया है. रोहित शर्मा ने लीच का कैच स्लिप में लपका. अक्षर पटेल का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 52-3 है. उसे जीत के लिए 430 रन और चाहिए.
Axar with his second wicket. Night-watchman Jack Leach goes for a duck.
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
England three down.
Live - https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/EjpuTuHMUO
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. अश्विन ने रॉरी बर्न्स को कोहली के हाथों आउट कराया है. बर्न्स 25 रन बनाकर आउट हुए. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49-2 है. लॉरिंस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Ashwin strikes!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
Burns departs! England 2 down.
Live - https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/zSdWkdpjog
इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. अक्षर पटेल ने ओपनर सिबली को LBW आउट किया है. उन्होंने तीन रन बनाए. अक्षर के टेस्ट करियर का ये तीसरा विकेट है. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17-1 है. बर्न्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. रॉरी बर्न्स 14 और सिबली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमट गई है. अश्विन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें ऑली स्टोन ने आउट किया. अश्विन ने 148 गेंदों में शानदार 106 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अश्विन टॉप स्कोरर रहे. वहीं, कोहली ने 62 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर मोईन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, ऑली स्टोन के खाते में एक विकेट आया. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
An exceptional batting performance from @ashwinravi99 (106) guides #TeamIndia to 286 in the 2nd innings.
Scorecard - https://t.co/Hr7Zk2BVcc #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/1y16Nttsbu
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट और शतक बनाया है. उनसे आगे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम हैं, जो पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं, शाकिब-अल-हसन, जैक कैलिस, गैरी सॉबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने 2 बार ये किया है.
A moment to cherish forever! @ashwinravi99 gets his Test💯 in Chennai and Md. Siraj erupts in joy. The dressing room stands up to applaud.🙌🏾 #TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/ykrBhsiTbl
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आर अश्विन ने बल्ले से दम दिखाया है. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है. अश्विन ने इसके लिए 133 गेंदों का सामना किया. उनके करियर का ये पांचवां शतक है. भारत का स्कोर 270-9 है. उसकी बढ़त 465 रनों की हो गई है.
A 5-wicket haul followed by an excellent 💯 for the 3rd time in a Test!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
The magnificent @ashwinravi99 has brought up his 5th Test century and his first in Chennai. What a game is the local hero having. 🤩💪🏾 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/dUni7KkLYc
77वें ओवर में भारत को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा आउट हो गए हैं. वो जैक लीच का शिकार बने. लीच का ये चौथा विकेट है. भारत का स्कोर 242-9 है. उसकी बढ़त 437 रनों की हो गई है. अश्विन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने मोहम्मद सिराज आए हैं.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर मोईन अली ने डाला. आर अश्विन ने उनके इस ओवर में तीन रन बनाए. वो 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ईशांत शर्मा दे रहे हैं. भारत का स्कोर 224-8 है. उसकी बढ़त 419 रनों की हो गई है.
73 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. इशांत शर्मा 0 और अश्विन 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 416 रनों की हो गई है. इसी के साथ दूसरा सेशन भी समाप्त हो गया है.
भारत को आठवां झटका लगा. मोईन अली ने कुलदीप यादव को LBW किया. कुलदीप 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज ईशांत शर्मा आए हैं. 69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214-8 है. अश्विन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 409 रनों की हो गई है.
भारत को 65.4 ओवर में सातवां झटका लगा. मोईन अली ने विराट कोहली को LBW आउट किया. विराट 149 गेंदों में 7 चौकों के साथ 62 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज कुलदीप यादव आए हैं. भारत का स्कोर 207-7 है. भारत की बढ़त 402 रनों की हो गई है.
चेन्नई टेस्ट अब पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में है. इंग्लैंड पर बढ़त 397 रनों की हो गई है. 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201 रन है. अश्विन 55 और कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर 62 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. विराट कोहली 136 गेंदों पर 60 और रविचंद्रन अश्विन 72 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 391 रनों की हो गई है.

पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने अब बल्ले से कमाल किया है. उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक बनाया है. अश्विन ने 64 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. अश्विन के साथ कोहली क्रीज पर हैं. वो 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है. रविचंद्रन अश्विन 40 और विराट कोहली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढत 371 रनों की हो गई है. कोहली ने करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
A well made half-century for #TeamIndia Captain @imVkohli 👏👏
Live - https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/WvV2e5h9hn
लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है. रविचंद्रन अश्विन 35 और विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 50 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 354 रनों की हो गई है.
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं. विराट कोहली 38 और अश्विन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सेशन में भारत ने 102 रन बनाए और 5 विकेट भी खोए. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 351 रनों की हो गई है.
It is Lunch on Day 3 of the 2nd @Paytm Test and #TeamIndia have added 102 runs in the morning session for the loss of 5 wickets. #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
Details - https://t.co/NYmEd3qii7 pic.twitter.com/6vez23TGiV
भारत की इंग्लैंड पर बढ़त 344 रनों की हो गई है. विराट कोहली और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 35 और अश्विन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 46 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं.
41 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं. विराट कोहली 29 और आर अश्विन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो मोईन अली की गेंद पर LBW हुए. मोईन अली को ये दूसरा विकेट है. 106 रन पर भारत को छठा झटका लगा है. दिन के पहले सेशन में भारत के 5 विकेट गिरे हैं. हालांकि, विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. वो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 118-6 है. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 313 रनों की हो गई है.
भारत के पांच विकेट 97 रनों पर गिर चुके हैं. कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. अगर भारत को लीड 400 रनों के करीब ले जानी है तो कोहली का क्रीज पर रहना जरूरी है. वो 46 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं. वो 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 292 रनों की हो गई है.

इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बनाया है. तीसरे दिन के पहले सेशन में उसने 4 विकेट झटके हैं. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. वो मोईन अली की गेंद पर शॉर्ट लेग पर पोप के हाथों आउट हुए. रहाणे 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का स्कोर 86-5 है. उसकी बढ़त 281 रनों की हो गई है.
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन है. उसकी बढ़त 281 रनों की हो गई है. कोहली 9 और रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को चौथा झटका लगा है. ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जैक लीच की गेंद पर स्टंप हुए. पारी के 26वें ओवर में ये विकेट गिरा है. दबाव अब भारत पर आ गया है. स्कोर 65-4 है. उसकी बढ़त 260 रनों की हो गई है. विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. उनका साथ देने अजिंक्य रहाणे आए हैं.
भारत को तीसरा झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए हैं. वो 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. तीसरे दिन की शुरुआत भारत की खराब रही है. उसे दो बड़े झटके लगे हैं. रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. उनके साथ विराट कोहली है. भारत का स्कोर 56-3 है.
भारत को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए हैं. वो 7 रन बनाकर आउट हुए. मोइन अली की गेंद को उन्होंने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, जिसे शॉर्ट लगे पर खड़े पोप ने पकड़ा और थ्रो किया. विकेटकीपर बेन फोक्स ने गेंद को क्लेक्ट करते हुए गिल्लियां बिखेर दीं. भारत का स्कोर 55-2 है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 250 रनों की हो गई है.
Hello and welcome to Day 3 of 2nd Test at The Chepauk. #TeamIndia lead by 249 runs. How many more will they add to their tally today?@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/p0m0I1WOwm
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरे दिन आउट हो गई.