भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है. भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है. वहीं रवींद्र जडेजा के बल्ले से भी 89 रन निकले.
इस दौरान रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (3 जुलाई) रवींद्र जडेजा की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स से बहस भी हुई. यह पूरी बहस भारतीय बल्लेबाज के डेंजर एरिया (स्टम्प्स की सीध में पिच का क्षेत्र) के आसपास दौड़ने के चलते हुआ.
दरअसल, भारत की पहली पारी के 87वें ओवर में क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद को जडेजा ने ऑफ साइड में खेला और वो एक रन लेना चाहते थे. लेकिन वहां सिंगल नहीं था, ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने रन लेने से मना कर दिया. फिर अगली गेंद फेंकी जाने से पहले मैदानी अंपायर शरफुद्दौला ने रवींद्र जडेजा से बात की और उन्हें डेंजर एरिया करीब दौड़ने को लेकर सावधान किया क्योंकि इससे पिच के खराब होने का खतरा रहता है.
हालांकि कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने रन लेते समय डेंजर एरिया के पास फिर कदम रखा, तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स काफी गुस्से में दिखे. वोक्स इस बात से नाराज थे कि जडेजा फिर से डेंजर एरिया में क्यों दौड़े. वोक्स ने जडेजा की ओर तीखी नजरों से देखा. हालांकि जडेजा ने इशारा करते हुए कहा कि वह एक साइड पर थे और उन्होंने डेंजर जोन में कदम नहीं रखा था.
मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.