scorecardresearch
 

IND vs ENG: हार के साथ ही टीम इंडिया ने बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड... टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. 148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम की ओर से मैच में पांच शतक बने, लेकिन वो टीम मुकाबला हार गई.

Advertisement
X
Team India Players During Leeds Test
Team India Players During Leeds Test

भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था, जिस हासिल करने में मेजबान टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इंग्लैंड की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज बेन डकेट रहे, जिन्होंने 149 रनों की शानदार पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया. डकेट ने पहली इनिंग्स में भी 62 रनों का योगदान दिय था.

भारतीय टीम ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मुकाबले में हार के साथ ही भारतीय टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. 148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम की ओर से मैच में पांच शतक बने लेकिन वो टीम मुकाबला हार गई. भारत ने इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ दिया. है. 1928-29 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया था, लेकि फिर भी कंगारू टीम मुकाबला हार गई थी.

बता दें कि लीड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101 रन), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतक जड़े थे. वहीं ऋषभ पंत (118 रन) दूसरी पारी में भी शतक जड़ने में कामयाब रहे. भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल (137 रन) ने भी शतकीय पारी खेली.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा सबसे सफल चेज रहा. साथ ही भारतीय टीम के खिलाफ ये दूसरा सबसे बड़ा चेज था. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का सबसे सफल चेज भारत के खिलाफ ही रहा है. साल 2022 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने 378 रनों के टारगेट का पीछा कर लिया था.

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार ऐसा हुआ है जब लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 350 से ज्यादा के टारगेट को चेज कर लिया गया. देखा जाए तो दोनों पारियों को मिलाकर (अतिरिक्त भी शामिल) भारत की ओर से इस मुकाबले में 835 रन बने. टेस्ट मैच में हार के बावजूद ये किसी टीम की ओर से बनाए गए चौथे सबसे ज्यादा रन हैं. इस मामले में इंग्लैंड की टीम पहले, पाकिस्तानी टीम दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है.

हार के बावजूद एक टीम की ओर से बने सर्वाधिक रन
861 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, हेडिंग्ले 1948
847 पाक vs इंग्लैंड, रावलपिंडी 2022
837 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज 2022
835 भारत vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement