भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का रोमांच चौथे दिन चरम पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इंग्लैंड इसे चेज कर पाएगा या भारतीय गेंदबाजी इसे बचा लेगी.
दूसरी भारतीय पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल के बेहतरीन शतकों ने भारत की स्थिति को मज़बूत किया. पंत ने जहां आक्रामक अंदाज़ में शतक जड़ा, वहीं राहुल ने धैर्य और अनुभव के साथ पारी को संभाला. भारत की दूसरी पारी कुल 364 रनों पर सिमटी, लेकिन इस स्कोर ने इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गावस्कर ने ऋषभ पंत से लाइव मैच में की ये खास डिमांड, शतकवीर ने कर दिया इनकार, देखें Video
अब बात करते हैं इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े सफल रन चेज़ की. इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ रन चेज़ का रिकॉर्ड आज से 76 साल पहले 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था, जब डॉन ब्रैडमैन की अगुवाई में टीम ने 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था. वो भी लीड्स के मैदान पर. यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.
चेज में कैसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड
लेकिन इंग्लैंड की बात करें, तो उसने 2022 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 378 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ किया था, जो उसका अब तक का इंग्लैंड सबसे बड़ा रन चेज़ है. वहीं लीड्स में इंग्लैंड ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन का लक्ष्य भी चेज किया था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड इस बार इतिहास रच पाएगा या भारत एक यादगार जीत दर्ज करेगा.
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज:
1. 404 रन– ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, 1948 (लीड्स)
2. 378 रन – इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, 2022 (बर्मिंघम)
3. 359 रन– इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया, 2019 (लीड्स)
4. 342 रन – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, 1984 (लॉर्ड्स)
5. 322 रन– वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, 2017 (लीड्स)
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.