टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. पहली पारी में पंत ने शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए. लेकिन इस बार शतक लगाने के बाद पंत ने एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. लोगों को उम्मीद थी कि वो गुलाटी मारकर इसका जश्न मनाएंगे. लेकिन पंत ने एक कान पर हाथ रखकर अलग अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया.
गावस्कर की डिमांड नहीं मानी...
पंत ने जब शतक लगाया तो पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्टेडियम की बालकनी में खड़े थे. उन्होंने पंत से गुलाटी मारकर जश्न करने की अपील की. लेकिन पंत ने कहा कि वो ऐसा अगली बार करेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गावस्कर ने पंत को स्टुपिड कहा था. लेकिन जब पहली पारी में पंत ने शतक लगाय तो उन्होंने सुपर कहा. ये काफी चर्चा में आया था.
पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
दोनों पारियो में शतक लगाने वाले पंत भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने हासिल की थी. हालांकि पंत ने इस सूची में एक खास रिकॉर्ड भी जोड़ा है. वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
इतना ही नहीं, पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे नामित विकेटकीपर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था, जिन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे.
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.