scorecardresearch
 

IND Vs AUS, Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए कौन देगा कुर्बानी? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच इस मैच से होगा खुलासा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा, यानी प्लेइंग-11 से किसे बाहर किया जाएगा?

Advertisement
X
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा.

India Vs Australia Test, Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मगर अब कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी कर ली और कमान भी संभाल ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा, यानी प्लेइंग-11 से किसे बाहर किया जाएगा?

डे-नाइट टेस्ट से पहले होगा प्रैक्टिस मैच

बता दें कि एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. यह मुकाबला केनबरा में 30 नवंबर से होगा. इसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित खुद पारी का आगाज करते हैं या केएल राहुल से कराते हैं.

इसी प्रैक्टिस मैच के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग-11 भी साफ हो जाएगी. रोहित या राहुल में किसी का तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना इस पर भी निर्भर करेगा कि शुभमन गिल फिट होते हैं या नहीं. यदि गिल फिट नहीं हुए तो राहुल या रोहित में कोई इस मैच में तीसरे क्रम पर खेलेगा.

Advertisement

कुछ दिग्गजों का मानना है कि यदि इस दौरे पर रोहित मिडिल ऑर्डर (5वें या छठे नंबर पर) में बल्लेबाजी करें तो यह भारतीय टीम के लिए ज्यादा कारगर होगा. पर्थ में पहले टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल को ओपनिंग में भेजा था. उन्होंने दोनों पारियों में 26 और 77 रन बनाकर खुद को साबित भी किया.

ध्रुव जुरेल होना पड़ सकता है टीम से बाहर

दूसरी ओर पिछले 5 साल से टेस्ट में पारी का आगाज कर रहे रोहित अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी नहीं हैं. पिछले 5 टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. हालांकि यह सभी मैच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिचों पर खेले गए थे.

टेस्ट सीरीज से ठीक पहले शुभमन गिल को वाका में प्रैक्टिस के दौरान उंगली में फ्रैक्चर आया था. इस कारण वो पहला टेस्ट नहीं खेले थे. उन्होंने नेट्स में भी अब तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है. यदि गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट होते है तो कप्तान रोहित की एंट्री के लिए प्लेइंग-11 से ध्रुव जुरेल को बाहर होना पड़ेगा.

हालांकि एडिलेड टेस्ट में यह भी देखना होगा कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी कोई बदलाव करता है या नहीं. पर्थ में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाजों की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था.

Advertisement

स्पिन डिपार्टमेंट में हो सकता है बदलाव

2021 में भी एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था, तब अश्विन ने पहली पारी में 45 रनों पर 4 विकेट लिए थे. इसमें शानदार गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था. मौजूदा परिस्थितियों को देखे में एडिलेड में भी पिच से स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी.

दूसरी ओर जडेजा को विदेशों में बेहतर बल्लेबाजी के दम पर अश्विन के ऊपर तरजीह मिलती रही है, लेकिन वॉशिंगटन को तकनीकी तौर पर उनसे बेहतर माना जाता है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पर्थ में विराट कोहली के साथ 89 रनों की साझेदारी कर टीम की बढ़त को 500 रनों से ज्यादा तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement