scorecardresearch
 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की ये कैसी वापसी... हिटमैन बन गए 'डकमैन', कहीं गड़बड़ा ना जाए T20 वर्ल्ड कप

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में डक पर आउट हुए हैं. दूसरे टी20 मैच में तो रोहित तो अपना विकेट फेंक दिया. रोहित अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty Images)
Rohit Sharma (@Getty Images)

टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. इस टी20 सीरीज के जरिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी की है. फैन्स को उम्मीद थी कि रोहित कमबैक सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलेंगे. मगर अबतक ऐसा देखने को नहीं मिला है. रोहित इस सीरीज में अब तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 पहले मुकाबले में रोहित एक गेंद खेलकर रनआउट हो गए थे. वहीं दूसरे टी20 मैच में रोहित पहली ही गेंद पर चलते बने. यानी रोहित ने दोनों टी20 मैच को मिलाकर केवल दो गेंद खेले हैं. पहले टी20 में रोहित साथी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हुई गलतफहमी के चलते रनआउट हुए थे. 

लेकिन दूसरे मैच में भारतीय कप्तान ने पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर विकेट गंवाया, वो काफी निराशाजनक था. फजलहक फारूकी को गेंद पर रोहित पुल शॉट खेलना चाहते थे. इस दौरान रोहित गेंद की लाइन मिस कर गए और बॉल विकेट्स पर जा लगी. रोहित शर्मा 12वीं बार टी20 इंटरनेशनल में डक पर आउट हुए.

रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन और रवांडा के कवरे केविन इराकोज भी टी20 इंटरनेशनल में 12 मौकों पर डक पर आउट हो चुके हैं. आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं और वह पहले नंबर पर हैं. हालांकि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ही सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 13
केविन इराकोज (रवांडा) - 12
केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड) - 12
रोहित शर्मा (भारत)- 12
डैनियल एनेफी (घाना)- 11
जैपी बिमेनीमाना (रवांडा)- 11
रेगिस चकाब्वा (जिम्बाब्वे)- 11
आर्किड तुईसेंज (रवांडा)- 11
सौम्य सरकार (बांग्लादेश)- 11

टी20 में सर्वाधिक शून्य (फुल मेंबर्स देशों के बीच मैच)
12 रोहित शर्मा
11 रेगिस चकाब्वा/सौम्य सरकार
10 उमर अकमल/तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शनाका

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा रोहित के खराब शॉट खेलकर आउट होने से नाराज दिखे. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जिस तरह से रोहित आउट हुए वह काफी हैरान करने वाला था. वह अपनी पहली गेंद खेल रहे थे. वह ऐसे शॉट नहीं खेलते. गेंद जाकर उनके स्टंप्स पर लगी. पिछले मैच में वह रन आउट हो गए थे और इस मैच में शून्य पर बोल्ड हो गए. उन्होंने इस सीरीज में अब तक एक भी रन नहीं बनाया है.'

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित को आईपीएल 2024 में कुछ रन बनाने होंगे. आकाश कहते हैं, 'वह अपनी गलती से रन आउट नहीं हुए थे, लेकिन इस बार शॉट सेलेक्शन में जरूर उनकी गलती थी. रोहित शर्मा की फॉर्म और काबिलियत पर कोई शक नहीं है. हालांकि आईपीएल में उन्हें रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि वह इसी तरह बल्लेबाजी करेंगे, जैसे वह वनडे विश्व कप में बना रहे थे.'

Advertisement

क्या वर्ल्ड कप में रोहित होंगे कप्तान?

अब रोहित शर्मा के पास तीसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाने का होगा. 17 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में रोहित बड़ी पारी खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी अपनी दावेदारी को पुख्ता करना चाहेंगे. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ये साफ कर चुके हैं अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयन का आधार नहीं होंगे. द्रविड़ ने भी ये जोर देकर कहा था कि आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप टीम चुनी जाएगी. ऐसे में आगामी आईपीएल रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहेगा.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा, ये किसी को नहीं पता. कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग स्लॉट, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी यूनिट को लेकर कुछ तय नहीं है. ओपनिंग स्लॉट के लिए रोहित शर्मा के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी रेस में हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर के लिए रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और शिवम दुबे भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. गेंदबाजी यूनिट में मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को इग्नोर करना मुश्किल होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement