वर्ल्ड कप के पूल ए के पहले मुकाबले में गुरुवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में हरा दिया.
नवरोज मंगल और जावेद अहमदी ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद स्कॉटलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. जावेद अहमदी ने 51 रनों की अच्छी पारी खेली.
इससे पहले अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने स्कॉटिश बल्लेबाजों को जूझना पड़ा. स्कॉटलैंड की ओर से कोएत्जर (25), एम डब्ल्यू मकन (31) और मोम्मसेन (23) ही संघर्ष कर पाए.

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दवलत जादरान ने मैकलिओड (0) को पवेलियन भेज 7 के स्कोर पर स्कॉटलैंड को पहला झटका दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए गॉर्डिनर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 38 के स्कोर पर स्कॉटलैंड को दूसरा झटका लगा. गॉर्डिनर ने पांच रन बनाए.
अफगानिस्तान की ओर से दवलत जादरान ने 2 जबकि हामिद हसन, गुलबदिन नैब और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली है.