भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 'हिटमैन' के नाम से मशूहर रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. जबकि 12 मई को किंग कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया. रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके थे. ऐसे में अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
रोहित-कोहली की निगाहें 2027 वर्ल्ड कप पर
टी20I और टेस्ट से रिटायरमेंट बाद ROKO (रोहित-कोहली) अपना पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर लगाएंगे. कहा जा रहा है कि रोहित और विराट का अंतिम लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2027 है, जहां दोनों दिग्गज खिताबी जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेना चाहेंगे. बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है.
देखा जाए तो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिए कम से कम 27 वनडे मुकाबले मिलने जा रहे हैं. यानी रोहित और कोहली के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरान न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम रहेगी, जिसके खिलाफ टीम इंडिया दो बार वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब भारत का वनडे में सफर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से होगा, जो अगस्त के महीने में होनी है.
2027 के वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के वनडे मुकाबले
1.भारत का बांग्लादेश दौरा (अगस्त 2025): 3 वनडे
पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चटगांव
2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (अक्टूबर 2025): 3 वनडे
पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी
3. साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर 2025): 3 वनडे
पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे: 03 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे: 06 दिसंबर, विशाखापत्तनम
4. भारत का न्यूजीलैंड दौरा (जनवरी 2026): 3 वनडे
5. अफगानिस्तान का भारत दौरा (जून 2026): 3 वनडे
6. भारत का इंग्लैंड दौरा (जुलाई 2026): 3 वनडे
7. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (सितंबर-अक्टूबर 2026): 3 वनडे
8. न्यूजीलैंड का भारत दौरा (अक्टूबर-नवंबर 2026): 3 वनडे
9. श्रीलंका का भारत दौरा (दिसंबर 2026): 3 वनडे
वैसे भी कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये ड्रीम है 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीतना. साल 2011 में जब भारतीय टीम ने ओडीआई वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि विराट कोहली उस टीम का पार्ट जरूर थे. यानी कोहली का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब काफी पहले पूरा हो गया था.
रोहित शर्मा को 2011 की वर्ल्ड कप टीम में ना होने का मलाल आज भी है. रोहित ने इसे लेकर एक बार कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर वर्ल्ड कप के बाकी मैच नहीं देखे. मैं काफी निराश था और मैं देखना नहीं चाहता था. हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था.'
ओडीआई में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित शर्मा कई बार कह चुके हैं वो 50 ओवर्स वाला वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. रोहित शर्मा इसे लेकर कहते हैं, '50 ओवर्स का वर्ल्ड कप मेरे लिए असली वर्ल्ड कप है. हम 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़े हुए हैं. मैं उस वर्ल्ड कप को जीतना चाहता हूं.'
रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
* 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
* 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
* 1045 चौके, 344 छक्के, 9 विकेट
विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट
*1325 चौके, 152 छक्के