आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब प्रदर्शन रहा था और उसने तीनों मैच गंवा दिए थे. खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. अब इंग्लिश टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल गया है.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 7 अप्रैल (सोमवार) को ब्रूक के नियुक्ति की घोषणा की. जनवरी 2022 में डेब्यू के बाद से ही ब्रूक व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्हें तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
26 साल के हैरी ब्रूक ने जोस बटलर की अनुपस्थिति में पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लिश टीम का नेतृत्व किया था. तब उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई थी. हैरी ब्रूक ने साल 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
हैरी ब्रूक ने कप्तान बनने पर कहा, 'व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. जब मैं छोटा था और व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था. अब ऐसा मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार और कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मुझ पर उनके विश्वास ने ही सब कुछ बदल दिया. उनके बिना मैं इस स्थिति में नहीं होता.'
ऐसा है ब्रूक का व्हाइट बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.00 की औसत से 816 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले. ओडीआई में ब्रूक का बेस्ट स्कोर 110 रहा है. उधर टी20 इंटरनेशनल में ब्रूक ने 44 मैच खेलकर 28.50 के एवरेज से 798 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है और उन्होंने चार अर्धशतक जमाए. ब्रूक 2022 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके हैं.