scorecardresearch
 

Harmanpreet Kaur India vs Bangladesh: 'अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो...', भारतीय कप्तान ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा वूमेन्स ओडीआई मुकाबला टाई पर छूटा. इस मुकाबले में मैदानी अंपयारों के फैसले पर सवाल खड़े हुए. भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद की आलोचना की.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर (@GETTY Images)
हरमनप्रीत कौर (@GETTY Images)

भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों की बीच खेला गया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई रहा. शुक्रवार (22 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले बांग्लादेश ने 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 225 रनों पर ही पैक हो गई. मुकाबला टाई रहने के चलते दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूट गया.

खराब अंपायरिंग ने भारत की लुटिया डुबोई!

भारतीय महिला टीम एक समय मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रही थी. आखिरी नौ ओवरों में भारत को जीत के लिए 36 रन बनाने थे और उसके छह विकेट हाथ में थे. लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम जीत से महरूम रह गई. आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर एक-एक रन बना, वहीं तीसरी गेंद पर मेघना सिंह को विवादास्पद तरीके से कैच आउट दे दिया. जेमिमा रोड्रिग्स और मेघना दोनों इस कैच के फैसले से नाखुश दिखीं.

मुकाबले में अंपायरों के फैसले से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर खफा दिखीं. मुकाबले की समाप्ति के बाद भारत के कप्तान ने मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद की आलोचना की. आपको बता दें कि यह दोनों अंपायर बांग्लादेश के ही हैं. मैच में भारतीय कप्तान को भी नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने हताशा में स्टम्प पर बल्ले को दे मारा था.

Advertisement

हरमनप्रीत ने कहा, 'उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.'

9 रनों में 4 विकेट धड़ाम, जीता मैच टाई... बांग्लादेश के ख‍िलाफ 1 रन से चूकी टीम इंड‍िया, अंपायर‍िंंग पर उठे सवाल!

हरमन कहती हैं, 'मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. जैसी अंपायरिंग हुई उससे हम बहुत हैरान थे. अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से किस तरीके से निपटना है और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.'

भारतीय महिला टीम का बिजी है शेड्यूल

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था, जहां उसे 2-1 से जीत मिली थी. बांग्लादेश दौरे के साथ ही भारतीय महिला टीम का बिजी शेड्यूल शुरू हो चुका है. अगले छह महीनों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेगी. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टीम इंडिया मल्टी फॉर्मेट में टेस्ट खेलेगी. इसके साथ ही एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम को भाग लेना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement