scorecardresearch
 

India vs Bangladesh: 9 रनों में 4 विकेट धड़ाम, जीता मैच टाई... बांग्लादेश के ख‍िलाफ 1 रन से चूकी टीम इंड‍िया, अंपायर‍िंंग पर उठे सवाल!

India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI: भारत-बांग्लादेश के बीच ICC वूमेन्स चैम्प‍ियनश‍िप के तहत ही रही सीरीज के तीसरे मैच में खूब ड्रामा देखने को मिला, यह मैच टाई रहा. 9 रनों के अंदर टीम इंडिया के 4 विकेट ग‍िर गए. इस तरह जीता हुआ मैच टीम इंडिया ने टाई करवा दिया. बांग्लादेश ने जबड़े से जीत छीनी.

Advertisement
X
India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI Match ends in a tie
India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI Match ends in a tie

India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI Highlights, Results: भारत-बांग्लादेश बीच ICC वूमेन्स चैम्प‍ियनश‍िप के तहत हो रही सीरीज के आख‍िरी मैच में खूब ड्रामा देखने को मिला. मैच आख‍िरी ओवर में जाकर फंस गया, जहां जाकर यह मैच टाई रहा. इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर थीं.बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 225/4 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया 49.3 ओवर्स में 225 रनों पर आउट हो गईं. इस तरह टीम इंड‍िया महज 1 रन से जीत से चूक गई. 

पिछले मैच में शानदार खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स 33 रनों पर नाबाद रही. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 216/6 था. इसके बाद टीम के लगातार 4 विकेट गिर गए और मैच टाई रहा. भारतीय टीम की ओर से हरलीन कौर ने 77 और स्मृत‍ि मंधाना ने 59 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने तीन विकेट लिए, वहीं अंत में उन्होंने 2 विकेट लेकर मैच को भारत के जबड़े से जीत छीनी. 


आख‍िरी ओवर में भारत को जीत के लिए महज 3 रनों की जरूरत थी. टीम का स्कोर पर टीम इंडिया 3 गेंद पहले ही लुढ़क गई. वहीं बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए फरगाना हक ने शतकीय पारी (107) खेली, जो किसी भी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर का पहला शतक था. 

Advertisement

आख‍िरी ओवर और टाई का रोमांच 

49वें ओवर की समापन पर टीम इंडिया का स्कोर 223/9 था. तब विकेट पर मेघना सिंह और जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद थीं. मेघना 5 रन तो जेमिमा 32 रनों पर खेल रहीं थीं. इसके बाद आख‍िरी ओवर कप्तान निगार ने मारुफा अख्तर को दिया. फिर कुछ यूं हुआ. 

49.1 ओवर  1 रन (मेघना)
49.2 ओवर 1 रन (जेमिमा)
49.3 ओवर मेघना आउट 

क्या आउट नहीं थी मेघना, अंपायर्स ने की बेईमानी? 

ओवर की तीसरी गेंद पर मेघना 6 रन बनाकर बांग्लादेशी कप्तान और विकेटकीपर निगार खान को कैच थमा बैठीं. इस तरह मीरपुर में मैच टाई रहा. हालांकि अंपायर के निर्णय से बल्लेबाज आउट दिए जाने से खुश नहीं द‍िखें. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अंपायर‍िंग पर सवाल उठाए. हरमनप्रीत सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला,  क्रिकेट के अलावा भी... जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी उससे हम बहुत हैरान हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से कैसे निपटना है. उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.'

फरगाना ने बनाया रिकॉर्ड, शमीमा का मिला साथ

फरगाना हक महिला वनडे में 1000 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं. शनिवार को मीरपुर में भारत के खिलाफ सीरीज के न‍िर्णायक अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट पर 225 रन बनाने में मदद करने वाली पहली शतकवीर भी बन गई. इसके साथ ही बांग्लादेश ने वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया. 

Advertisement

फरगाना को शमीमा सुल्ताना के शानदार अर्धशतक (52) से मदद मिली, जो वनडे में उनका दूसरा अर्धशतक था. बांग्लादेश की बैटर्स ने भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश की. सीरीज में पहली बार, पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरा. दरअसल, शमीमा और फरगाना ने भारतीय गेंदबाजों को रोके रखा था. बाद में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना (24) और शोभना मोस्त्रे (22) तेजतर्रार पार‍ियां खेलीं. नतीजतन बांग्लादेश ने 225 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश ने कभी भी वो वनडे मैच नहीं हारा है, जब उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बनाया हो. 

 

Advertisement
Advertisement