भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे आज भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कही है. दरअसल, धोनी ने अपनी साइन की हुई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी रऊफ को गिफ्ट में दी है. धोनी आईपीएल की सीएसके टीम के कप्तान हैं.
शर्ट गिफ्ट में देकर रऊफ को सम्मानित किया
गिफ्ट मिलने के बाद रऊफ ने सोशल मीडिया पर जर्सी की फोटो शेयर की. साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हारिस रऊफ ने लिखा- लीजेंड और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे अपनी खूबसूरत शर्ट गिफ्ट में देकर सम्मानित किया है. नंबर-7 अब भी अपने व्यवहार और उदारता के साथ लोगों का दिल जीत रहे हैं.
रऊफ ने यह गिफ्ट भेजने के लिए चेन्नई टीम के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद दिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिखा कि इस मामले में मेरा सपोर्ट करने के लिए खासतौर पर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद.
The legend & capt cool @msdhoni has honored me with this beautiful gift his shirt. The "7" still winning hearts through his kind & goodwill gestures. @russcsk specially Thank you so much for kind support. pic.twitter.com/XYpSNKj2Ia
— Haris Rauf (@HarisRauf14) January 7, 2022
राधाकृष्णन ने रऊफ को जवाब दिया
हारिस रऊफ की पोस्ट पर राधाकृष्णन ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- जब हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आप भी उन्हें पसंद करते हैं.
When our captain @msdhoni promises he delivers , glad you love it champ #whistlepodu @ChennaiIPL https://t.co/3qybd0oFEE
— Russell (@russcsk) January 7, 2022
धोनी और रऊफ अपनी घरेलू लीग की तैयारी में
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2021 में अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को चौथी बार चैम्पियन बनाया था. चेन्नई टीम ने अगले सीजन के लिए भी धोनी को रिटेन कर लिया है. धोनी अब मेगा ऑक्शन और आईपीएल 2022 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, हारिस रऊफ अगले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. पीएसएल का अगला सीजन इसी महीने यानी 27 जनवरी से शुरू होगा.