कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द हो गई और IPL के आयोजन पर भी संदेह बना हुआ है, लेकिन टीम इंडिया के क्रिकेटर्स इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए थे.
पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं, लेकिन इसी बीच हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में हार्दिक पंड्या, उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविक, भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा सभी डांस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एरॉन फिंच कैसे बनाएंगे IPL का प्लान? ऑस्ट्रेलिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इस वीडियो को क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पंखुड़ी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि घर पर रहें और सकारात्मक बने रहें.
View this post on Instagram
वीडियो में क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या उनकी मंगेतर नताशा और भाभी पंखुड़ी सभी आंखों पर चश्मा लगाए हुए डांस कर रहे हैं. सभी बारी-बारी से एक धुन पर एक के बाद एक नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिग्गज ने कहा- धोनी फॉर्म में रहे तो होंगे वर्ल्ड कप के ट्रंप कार्ड
बता दें कि क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी 27 दिसंबर 2017 को हुई थी. वहीं, उनके छोटे भाई और टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों ही भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं. IPL में ये दोनों ही भाई मुंबई इंडियंस से खेलते हैं.