Hardik Pandya Ishan Kishan Shreyas Iyer BCCI contract: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और धांसू विकेटकीपर ईशान किशन को बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 28 फरवरी को तगड़ा झटका दिया, दरअसल इन दोनों को ही BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
वैसे केवल ईशान और श्रेयस ही नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल रहे, जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से 'आउट' हो गए. इस पर क्रिकेट फैन्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं हार्दिक पंड्या अभी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में क्यों हैं, इस पर कुछ फैन्स भड़के हुए नजर आए. वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ना होने से फैन्स निराश नजर आए.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से निकाला, क्योंकि वो डोमेस्टिक क्रिकेट से लगातार दूर थे.बीसीसीआई द्वारा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ना दिए जाने पर फैन्स ने प्रतिक्रिया दी है.
इरफान पठान ने तो हार्दिक पंड्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पठान ने X पर लिखा- श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे. यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य लोगों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है तो भारतीय क्रिकेट मनमाफि रिजल्ट प्राप्त नहीं कर पाएगा.
They are talented cricketers, both Shreyas and Ishan. Hoping they bounce back and come back stronger. If players like Hardik don’t want to play red ball cricket, should he and others like him participate in white-ball domestic cricket when they aren’t on national duty? If this…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 29, 2024
हाल में श्रेयस अय्यर ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. अय्यर और ईशान किशन दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेले थे. ईशान किशन भी झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले थे.
एक फैन ने लिखा कि हार्दिक पंड्या भी लगातार रणजी मैच को मिस कर रहे हैं. इसके बावजूद उनको कॉन्ट्रैक्ट ए में शामिल किया गया है. वहीं श्रेयस ने केवल एक मैच मिस किया, इसके बावजूद उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बहार कर दिया गया है. बीसीसीआई को शर्म करने की जरूरत है.
Hardik Pandya who is skipping Ranji Matches at his will got India's A contract and Shreyas Iyer who just missed 1 Ranji match and play Ranji and Test matches just days ago stripped from Central Contracts for missing 1 Ranji match?
— Rajiv (@Rajiv1841) February 28, 2024
Shame on BCCI! Yard Stick should be same for all pic.twitter.com/VIXfdVVvw5
वहीं एक यूजर इस बात पर भड़का हुआ नजर आया कि रजत पाटीदार तक को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर रहखा है. लेकिन जिस शख्स ने वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए, वो टीम में नहीं है.
Even frauds like Rajat Patidar are in BCCI central contract but the guy who scored 526 runs in 10 matches of WC is not included. Hard time for Shreyas Iyer. We are always with you. We'll always support you 💖#ShreyasIyer
— Yash Godara🇮🇳🥷 (@105of70Mumbai) February 28, 2024
pic.twitter.com/kwBURNoOX1
वहीं एक यूजर ने लिखा तिलक वर्मा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया, ये रोहित शर्मा और बीसीसीआई का फेवरेटिज्म दिखाता है,
So Shreyas Iyer didn't get BCCI Central Contract despite pulling all timer in World Cup but Tilak Verma did get the contract 😭
— Pari (@BluntIndianGal) February 28, 2024
Another example of politics and favouritism in BCCI under Captain Rohit Sharma era ruining Indian Cricket team.
हालांकि अब श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम की ओर रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रणजी ट्रॉफी खेलने के आदेश का पालन नहीं करने पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिये जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मानदंड नहीं था. बीसीसीआई ने बुधवार को ईशान और श्रेयस के केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिये जबकि 2018 से एक भी टेस्ट नहीं खेले पंड्या को ग्रेड ‘ए ’ का अनुबंध दिया गया.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक)
ग्रेड A+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A : आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड B : सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड C : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+ - 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A - 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B - 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C - 1 करोड़ रुपये सालाना
नोट: पिछली बार कुछ इस तरह BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को रिटेनरशिप वैल्यू दी थी.
जुरेल-सरफराज के पास C ग्रेड में शामिल होने का मौका
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के पास अब भी C ग्रेड में शामिल होने का मौका है. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि जो भी प्लेयर 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंब 2024 सीजन के दौरान 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है, तो उसे C ग्रेड में शामिल किया जाएगा.
उदाहरण के लिए अब तक ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. यदि वो सीरीज का आखिरी यानी धर्मशाला टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें सी कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.