scorecardresearch
 

Kevin De Bruyne: इस दिग्गज फुटबॉलर ने क्रिकेट का उड़ाया सरेआम मजाक, बोला- यूरोप में कोई भी...

केविन डी ब्रुइन इस सीजन के बाद मैनचेस्टर सिटी को अलविदा कह देंगे. डी ब्रुइन साल 2015 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े थे. इस दौरान सिटी ने 6 प्रीमियर लीग खिताब जीते.

Advertisement
X
Kevin De Bruyne (@Getty Images)
Kevin De Bruyne (@Getty Images)

बेल्जियम के स्टार फुटबॉलर केविन डी ब्रुइन ने क्रिकेट को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. मैनचेस्टर सिटी के लिए खेल रहे केविन डी ब्रुइन ने इस खेल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यूरोप में कोई भी क्रिकेट नहीं देखता. बता दें कि क्रिकेट यूरोप दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है.

गेम शो में केविन डी ब्रुइन को यूरोप के 5 सबसे लोकप्रिय खेलों के बारे में बताना था. हालांकि केविन डी ब्रुइन इसका जवाब नहीं दे पाए. प्रेजेंटर ने केविन डी ब्रुइन को बताया कि फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेनिस और फॉर्मूला 1 क्रमशः यूरोपीय में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल हैं.

केविन डी ब्रुइन को विश्वास नहीं हुआ कि टॉप-5 खेलों की लिस्ट में क्रिकेट का भी नाम है. केविन डी ब्रुइन ने कहा, 'मैं क्रिकेट को छोड़कर बाकी सब कुछ देखता हूं.' केविन डी ब्रुइन इस सीजन के बाद मैनचेस्टर सिटी को अलविदा कह देंगे. डी ब्रुइन साल 2015 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े थे. इस दौरान सिटी ने 6 प्रीमियर लीग खिताब जीते.

केविन डी ब्रुइन ने 4 अप्रैल को इस बात की पुष्टि की थी कि वह मैनचेस्टर सिटी छोड़ने जा रहे हैं. डी ब्रुइन ने X पर लिखा था, 'इस बारे में कुछ भी लिखना आसान नहीं है, लेकिन फुटबॉल खिलाड़ी होने के नाते हम सभी जानते हैं कि यह दिन अंततः आएगा. वह दिन आ गया है और आप इसके बारे में सबसे पहले मुझसे सुनने के हकदार हैं.'

Advertisement

केविन डी ब्रुइन ने आगे कहा, 'फुटबॉल ने मुझे आप सभी और इस शहर तक पहुंचाया. हर कहानी का अंत होता है, लेकिन यह निश्चित रूप से सबसे अच्छा अध्याय रहा है. आइए हम सब मिलकर इन अंतिम पलों का आनंद लें.' 33 वर्षीय केविन डी ब्रुइन ने 14 प्रमुख ट्रॉफियां जीती हैं, जिनमें छह प्रीमियर लीग खिताब और एक चैम्पियंस लीग टाइटल भी शामिल हैं. डी ब्रुइन जर्मन फुटबॉल क्लब वोल्फ्सबर्ग का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement