टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अमित मिश्रा द्वारा किए गए ट्वीट्स जमकर वायरल होते हैं और फैन्स भी इनपर खूब कमेंट करते हैं. अब अमित मिश्रा ने सुरेश रैना की तारीफ में एक ट्वीट किया, जिसपर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने अमित मिश्रा से तीन सौ रुपये भेजने की डिमांड की ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा सके. खास बात यह है कि अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक की डिमांड पूरी की और यूपीआई के जरिए 500 रुपये भेज दिए.
दरअसल बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल के दौरान इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक शानदार फ्लाइंग कैच लिया था. उस कैच को देखकर अमित मिश्रा भी काफी प्रभावित थे और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया, 'भाई क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं. जिस तरह से आपने पुराने दिनों की तरह फील्डिंग की है, उसे देखकर मैं हैरान हूं .'
इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य कुमार सिंह नाम के प्रशंसक ने अमित मिश्रा से 300 रुपये भेजने का अनुरोध किया ताकि वह अपनी गर्ल्ड फ्रेंड के साथ डेट पर जा पाए. इस यूजर ने अपनी यूपीआई आईडी भी शेयर की. फिर अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक को 500 रुपये भेज भी दिए. भारत के पूर्व स्पिनर ने इस पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'डन, डेटिंग के लिए आपको शुभकामनाएं.'
39 साल के अमित मिश्रा फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. वह आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. पिछले साल के आईपीएल सीजन में अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा ने अबतक 154 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकोनॉमी रेट से 166 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल नीलामी में रहे थे अनसोल्ड
अमित मिश्रा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में अमित मिश्रा ने 35.72 की औसत से 76 विकेट हासिल किए है. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर पांच विकेट रहा है. वहीं वनडे इंटरनेशनल में अमित मिश्रा के नाम पर 23.60 के एवरेज से 64 विकेट दर्ज हैं. मिश्रा ने वनडे इंटरनेशनल में दो मौको पर पांच विकेट हॉल लिए. इसके अलावा अमित मिश्रा ने टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट हासिल किए.