scorecardresearch
 

इंग्लैंड ने 'बैजबॉल' छोड़ा तो टीम इंडिया ने लपक लिया... और हाथ से छूट गया लॉर्ड्स टेस्ट!

क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच शानदार टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन इस मैच में पारंपरिक टेस्ट की झलक देखने को मिली.

Advertisement
X
भारतीय बल्लेबाजों पर दिखा बैजबॉल का खुमार (Photo: AFP))
भारतीय बल्लेबाजों पर दिखा बैजबॉल का खुमार (Photo: AFP))

क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच शानदार टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन इस मैच में पारंपरिक टेस्ट की झलक देखने को मिली. बैजबॉल क्रिकेट (तेजी से रन बनाने की रणनीति, चाहे पिच कैसी भी हो) का तमगा लेकर टेस्ट क्रिकेट को बदलने का दंभ रखने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बल्ला भी खामोश रहा. लेकिन इसके उलट भारत की बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिला. यशस्वी- पंत और बुमराह पर बैजबॉल का खुमार दिखा.

इंग्लैंड को छोड़ना पड़ा बैजबॉल क्रिकेट...

इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. पहली पारी में ओली पोप को 44 रन बनाने के लिए 100 से ज्यादा गेंदें खेलनी पड़ी. रूट ने भी 199 गेंदों पर शतक बनाया. कप्तान स्टोक्स 110 गेंद में 44 रन बना सके. 112.3 ओवर में इंग्लैंड की टीम केवल 387 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 3.44 के रन रेट से रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: धैर्य पर किस्मत पड़ी भारी तो छलक पड़े आंसू... आउट होते ही घुटनों पर बैठे सिराज तो अंग्रेजों ने दिखाया बड़ा दिल, देखें Video

दूसरी पारी में और स्लो दिखे अंग्रेज

दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की कलई ही खुल गई. कोई भी बल्लेबाज रिस्की शॉट खेलने की जहमत उठाता नहीं दिखा. ये हाल देख भारतीय फील्डर्स ने अंग्रेज बल्लेबाजों को ट्रोल भी किया. गिल ने तो यहां तक कह दिया की कहां गया बैजबॉल? दूसरी पारी में रूट ने 96 गेंद पर 40 रन बनाए. स्टोक्स 96 गेंद पर 33 रन ही बना सके. 62 ओवर में इंग्लैंड 192 रन ही बना सका. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3.08 के रन रेट से रन बनाए.

यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी कहानी

Advertisement

भारत का 'बैजबॉल टेस्ट' हुआ फेल 

लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड का बैजबॉल प्रेम घातक रहा. खासकर यशस्वी जायसवाल ने निराश किया. पहली पारी में यशस्वी ने 8 गेंद में 13 रन बनाए और तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. यही हाल करुण नायर का रहा. नायर अच्छी लय में दिख रहे थे. 40 रन बना चुके थे. लेकिन शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. एक समय पंत और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. लग रहा था की भारत 50-60 रनों की लीड लेगा. लेकिन राहुल का शतक बनवाने की जल्दबाजी में पंत रन आउट हो गए. भारत ने पहली पारी में 3.24  के रन रेट से 119.2 ओवरों में  387 रन बनाए.

दूसरी पारी में भी यशस्वी ने की गलती...

193 का टोटल चेज करने उतरी इंडिया के लिए यशस्वी का खेलते रहना जरूरी था. लेकिन यशस्वी से सब्र नहीं हुआ. तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह अपना विकेट फेंक कर चले गए. यही गलती करुण नायर ने भी दोहराई. बुमराह-जडेजा ने एक समय शानदार साझेदारी करके भारत की वापसी करा दी थी. लेकिन बुमराह के सब्र का बांध टूटा और लंबा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे और आखिरकार भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने दूसरे पारी में 2.27 के रन रेट से 74.5 ओवरों में 170 रन बनाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement