England vs Pakistan Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. पहले दिन 4 इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक लगाए और स्कोर 500 रन के पार पहुंचा दिया.
पहले दिन (1 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज ट्रोल
पाकिस्तानी गेंदबाजों की यह हालत देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्विटर पर #pakistancricket और #PAKvENG टॉप ट्रेंड में आ गया है. भारतीय यूजर्स ने भी पाकिस्तान टीम और उनके समर्थकों से जमकर बदला लिया. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. तब पाकिस्तानी फैन्स ने भारतीयों को जमकर ट्रोल किया था.
QUDRAT KA NIZAM 🤣🤣🤣🤣
— Mantu Meher (@Mantumeher46) December 1, 2022
अब भारतीय फैन्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी टीम और समर्थकों को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड टीम को एक हजार रन बनाने चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या धुलाई हो रही है 150 kmph वाले बॉलर्स की.'
Kya dhulai ho rahi hai 150kmph bowlers ki 🤣
— Debabrata Gupta (@debabrata199426) December 1, 2022
England should hit 1k runs
— Ritz (@Ritz_sama) December 1, 2022
Rest in peace test cricket #PAKvENG pic.twitter.com/JPHNVbvp62
— MUSKAN 🇵🇰 (@Musskey) December 1, 2022
बाबर आजम की शक्ल देखने लायक थी
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मजे से मार रहा था. हंस हंस कर मार रहा था औऱ बाबर की शक्ल देखने लायक थी. भाई ब्रूक को कोई जाकर बोलना चाहिए कि ये टी20 नहीं है टेस्ट मैच है. क्या बैटिंग की है उसने पलक झपकते ही 100 के पास पहुंच गया.'
Maje se mar raha tha hash hash kar mar raha tha aur babar ki sakal kesi thi dekhne lyak thi bhai brook ko koi jaake Bolan chiyae yeah T20 nahi hai test hai kiya bating ki hai usne palak japthe hi 100 ke pass pahuch gaya
— Parmesh Singh (@Parmesh59460371) December 1, 2022
😝😝🤣 pic.twitter.com/9QoWgxCJEE
— Rakesh Thakor (@RakeshT78582910) December 1, 2022
Good to see the ODI series get started in Rawalpindi, Pakistan. #PakvEng
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) December 1, 2022
पहले दिन 4 इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जमाए
बता दें कि मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से कुल 4 शतक लगे. ब्रूक के अलावा जैक क्राउली ने 122, बेन डकेट ने 107 और ओली पोप ने 108 रनों की पारी खेली. शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड के आगे बेबस नजर आए. लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली और हारिस रउफ को 1-1 सफलता मिली.
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/LyiaqQwvgC
— 𝔾𝔸𝕌ℝ𝔸𝕍 (@a_gaurav19) December 1, 2022