20 जून से इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ध्रुव जुरेल को लेकर भी बहस तेज है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. ध्रुव जुरेल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिनकी तकनीक लाजवाब है और उनके पास भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी काबिलियत है. लेकिन शुभमन गिल उन्हें पंत के साथ टीम में कैसे फिट कर सकते हैं?
हाल ही में समाप्त हुए इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस के दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में भी जुरेल ने अच्छी पारियां खेलीं. जुरेल के जबरदस्त फॉर्म के चलते अब उन्हें सिर्फ ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में नहीं देखा जा सकता. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत के साथ जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जुरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. लेकिन पंत का दावा ज्यादा मजबूत माना जा रहा है. उन्हें टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई है.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सीमिंग पिचों पर उन्होंने न केवल रन बनाए बल्कि तकनीक और तेजी से रन बनाए. 75.67 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे तेज रन बनाए. इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह अहमियत रखता है. कैंटरबरी में उनकी 94 रन का पारी तब आई जब सरफराज़ खान और नायर के बीच की बड़ी साझेदारी टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने नायर के साथ 195 रन की साझेदारी की. दूसरी पारी में जुरेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़
क्या दोनों को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका
एक विकल्प यह हो सकता है कि जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में नंबर 6 पर उतारा जाए. ऐसा पहली बार नहीं होगा. भारत ने विदेश दौरों पर बैटिंग गहराई बढ़ाने के लिए पहले भी वहां स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाया है. हनुमा विहारी इसका ताजा उदाहरण हैं.
रविंद्र जडेजा को नंबर 7 पर और शार्दुल ठाकुर को नंबर 8 पर खिलाकर भारत अब भी एक संतुलित कॉम्बिनेशन उतार सकता है. हालांकि, जुरेल के आने से यह तय है कि साई सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक को मौका नहीं मिलेगा. चूंकि करुण नायर ने इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाया है और उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक भी दर्ज है, ऐसे में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद ज्यादा है. इसका मतलब साई सुदर्शन को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र
अगर जुरेल खेलते हैं तो भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन