Electra Stumps in Cricket: क्रिकेट इतिहास में इलेक्ट्रा स्टंप्स (Electra Stumps) की शुरुआत हुई है. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में इन 'इलेक्ट्रा स्टंप्स' का अनावरण किया गया. बीबीएल में क्रिकेट फैन्स इन स्टम्प को देखकर काफी खुश हैं, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट के मौजूदा समय में अभी केवल एलईडी लाइट वाले स्टम्प चल रहे हैं.
'इलेक्ट्रा स्टंप्स' का उपयोग महिला बीबीएल में किया गया था, अब उनका उपयोग पहली बार बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले में हुआ था. इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा कि ये रंगीन स्टंप्स फैन्स और क्रिकेटरों के लिए एक तरह से क्रिसमस का गिफ्ट हैं.
For the first time in the BBL...
— KFC Big Bash League (@BBL) December 22, 2023
The electra stumps are on show 🪩 #BBL13 pic.twitter.com/A6KTcKg7Yg
इलेक्ट्रा स्टंप्स की शुरुआत अब क्रिकेट जगत में बड़ी शुरुआत के तौर पर देख जा रहा है. स्टंप्स में पांच अलग-अलग रंग हैं. मैच के दौरान होने वाले विभिन्न परिणामों के लिए स्टंप इन पांच रंगों को दिखाते हैं. रंग या तो आउट होने, चौका या छक्का, नो बॉल और ओवरों में बदलाव का संकेत देते हैं.
उदाहरण के लिए, जब कोई विकेट गिरता है तो तीनों स्टंप लाल हो जाएंगे और फिर आग लग जाएगी. इस बीच, जब नो-बॉल होगी तो स्टंप लाल और सफेद रंग स्क्रॉल करते हुए दिखाई देंगे. एक ओवर पूरा होने पर स्टंप नीले और बैंगनी रंग में स्क्रॉल हो जाएंगे.
अगर कोई चौका लगेगा तो तो फ्लैश अलग-अलग रंगों का होगा. वहीं यदि छक्का लगा है तो तो रंग स्क्रॉल होंगे. कुल मिलाकर क्रिकेट का कलेवर बदलने वाला है. कुल मिलाकर स्टम्प के रंग एक तरह से अंपायरिंग भी करेंगे.
Stumps... everywhere!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 22, 2023
Jackson Bird gave the new Electra stumps, and D'Arcy Short, a working over at the SCG! #BBL13 #GoldenMoment @BKTtires pic.twitter.com/mfhsfBXPgY
क्या आईपीएल में दिखेंगे इलेक्ट्रा स्टम्प?
चूंकि बिग बैश लीग में ये स्टम्प देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या ये स्टम्प आईपीएल में देखने को मिल सकते हैं. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल एलईडी लाइट वाले स्टम्प यूज हो रहे हैं.