scorecardresearch
 

DC vs RCB Score, WPL 2024 Final: आरसीबी को मिला पहला खिताब, स्मृति मंधाना की टीम ने दिल्ली को रौंदकर जीती WPL ट्रॉफी

RCB Vs DC LIVE Score, WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार को खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
WPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनी चैम्पियन. (BCCI)
WPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनी चैम्पियन. (BCCI)

DC vs RCB LIVE Score, WPL 2024 Final: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (17 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता.

मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 2 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन ने 32 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली.

पुरुष RCB टीम अब तक IPL नहीं जीत सकी

जबकि शिखा पांडे और मीनू मनी ने 1-1 विकेट लिया. यह WPL का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

दूसरी ओर देखा जाए तो IPL में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं और आरसीबी की पुरुष टीम ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. ऐसे में लड़कियों की इस कामयाबी से विराट कोहली एंड पुरुष टीम पर दबाव बढ़ना लाजमी है.

Advertisement

इस फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट झटके.

धांसू शुरुआत के बाद इस तरह लड़खड़ाई दिल्ली

मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धांसू रही थी. टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 64 रन बनाए थे. मगर यहां से स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने अपना कहर बरपाया और शुरुआती 4 गेंदों पर ही 3 विकेट लेकर आरसीबी की वापसी करा दी. शेफाली (44) बाउंड्री पर कैच आउट हुईं. इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्ज और एलिस कैप्सी बगैर खाता खोले आउट हुईं. सोफी ने इन दोनों को क्लीन बोल्ड किया.

चौथा झटका 74 के स्कोर पर लगा. श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लेनिंग (23) को LBW आउट किया. इसके बाद आशा ने एक ही ओवर में मारिजाने केप (8) और जेस जोनासेन (3) को शिकार बनाया. इन लगातार झटकों के बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं सकी और 113 रनों पर आकर ढेर हो गई.

Advertisement

आरसीबी ने जीता अपना पहला खिताब

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम पहली बार फाइनल में उतरी थी, ऐसे में उसने अपना पहला खिताब भी जीत लिया है. बता दें कि दिल्ली टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद ही आरसीबी ने फाइनल में एंट्री मारी.

यदि इस मैदान पर रिकॉर्ड देखें तो फाइनल से पहले तक यहां दिल्ली टीम को अपने घर का फायदा मिला था. उसने 4 में से 3 मैच जीते थे. जबकि आरसीबी को 4 में से 2 मैचों में ही सफलता मिली थी.

इस सीजन में दिल्ली की टीम ने इस मैदान पर फाइनल से पहले तक 8 में से 6 मैच जीते थे, जबकि आरसीबी ने 8 में से 4 मुकाबले जीते थे. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह तीसरी टक्कर रही. इससे पहले दोनों मुकाबले लीग स्टेज के दौरान हुए. इसमें दोनों ही बार दिल्ली को जीत मिली थी. मगर फाइनल में आरसीबी ने बाजी मार ली है.

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, मारिजाने केप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे और मीनू मनी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डेवाइन, सोफी मोलिनेक्स, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वारेहम, मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर सिंह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement