scorecardresearch
 

CSK vs RR IPL 2025: लीजेंड बनाम न्यूकमर... आज मैदान में 43 साल के धोनी के सामने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, प्लेइंग XI में होंगे ये बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 62वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला भले ही प्लेऑफ की दौड़ में कोई मायने न रखता हो, लेकिन दोनों टीमें इस मैच को अपनी तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानेंगी.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच होने वाली टक्कर पर आज फैन्स की नजरें रहेंगी (Credit: IPL)
वैभव सूर्यवंशी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच होने वाली टक्कर पर आज फैन्स की नजरें रहेंगी (Credit: IPL)

IPL 2025, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 62वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला भले ही प्लेऑफ की दौड़ में कोई मायने न रखता हो, लेकिन दोनों टीमें इस मैच को अपनी तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानेंगी. एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK अब ‘डैड्स आर्मी’ से एक युवा ब्रिगेड में बदलने की ओर अग्रसर है.

मंगलवार का मैच राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला होगा. इस सीजन में रॉयल्स के पास जश्न मनाने जैसा कुछ नहीं रहा, सिवाय इसके कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी जैसे असाधारण युवा खिलाड़ी को खोजा, जिसने अपने चौंकाने वाले प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा.

टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या रही नीलामी में खराब गेंदबाज़ों का चयन और मिडिल ऑर्डर का निराशाजनक प्रदर्शन. पॉइंट्स टेबल में 10 में से 9वें स्थान पर रहना बताता है कि उनका गेंदबाज़ी प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा और बल्लेबाज़ी में वे शीर्ष क्रम पर ही निर्भर रहे.

जोस बटलर को रिलीज करना और जोफ्रा आर्चर का प्रभावहीन प्रदर्शन भी टीम को भारी पड़ा. एक प्रमुख भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की अनुपस्थिति, जो विपक्षी टीमों पर दबाव बना सके, राजस्थान के लिए सबसे बड़ी कमजोरी रही.

Advertisement

मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज़ों के चलते वापसी कर सकी. गुजरात टाइटंस मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी से मज़बूत हुई, जिन्होंने फ्लैट भारतीय पिचों पर भी 30 से अधिक विकेट चटकाए.

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. अनुभवी खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा अब पुरानी रणनीति बन चुकी है, और यह टीम के प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा रही है. राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन वे दबाव की स्थितियों में मैच विनर साबित नहीं हो सके.

टीम ने अब युवा खिलाड़ियों जैसे अयुष म्हात्रे, शेख रशीद और उर्विल पटेल को मौका देना शुरू कर दिया है. 20 वर्षीय म्हात्रे RCB के खिलाफ शतक से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने SRH और MI के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. 

जानें किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान के बीच अबतक 30 मैच खेले गए हैं. इनमें से 16 मैच सीएसके ने जीते हैं, जबकि 14 मैच में राजस्थान को जीत मिली है. 

कुल मैच- 30
सीएसके ने जीते-16
राजस्थान ने जीते-14

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

Advertisement

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement