scorecardresearch
 

जीत के बाद महिला टीम की खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, 'मास्टर' के गाने पर किया डांस

जीत के बाद खिलाड़ियों ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' के गाने पर डांस किया. वेदा कृष्णमूर्ति, आकांक्षा कोहली, वीआर वनीथा, ममता माबेन का ये डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वेदा ने इस डांस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

Advertisement
X
Indian Women's Cricket team danced to Vijay's Vaathi Coming after their victory against South Africa.
Indian Women's Cricket team danced to Vijay's Vaathi Coming after their victory against South Africa.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया
  • जीत के बाद खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
  • वेदा कृष्णमूर्ति ने शेयर किया डांस वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के बाद खिलाड़ियों ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' के गाने पर डांस किया. वेदा कृष्णमूर्ति, आकांक्षा कोहली, वीआर वनीथा, ममता माबेन का ये डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वेदा ने इस डांस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था, जिसमें अश्विन के साथ 'चाइनामैन' कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या  'मास्टर' के गाने पर डांस कर रहे थे. 

बता दें कि‘मास्टर’ को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. फिल्म को तेलुगु और हिंदी में डब किया गया है. फिल्म में विजय एक प्रोफेसर का रोल निभा रहे हैं. मास्टर में मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज और एंड्रिया जेरेमिया भी हैं. फिल्म को जेवियर ब्रिटो ने प्रोड्यूस किया है.

साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में  साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की जीत में झूलन गोस्वामी (4 विकेट) के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) का उम्दा प्रदर्शन रहा. 

Advertisement

मंगलवार को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 28.4 ओवरों में एक विकेट खोकर (160/1) हासिल कर लिया. भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से हार मिली थी. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा.

    
 

Advertisement
Advertisement