scorecardresearch
 

2nd ODI: भारतीय महिला टीम का पलटवार- साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से दी मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की जीत में झूलन गोस्वामी (4 विकेट) के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) का उम्दा प्रदर्शन रहा. 

Advertisement
X
Smriti Mandhana (File, Getty)
Smriti Mandhana (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की जीत में झूलन और मंधाना का बेहतरीन प्रदर्शन
  • सीरीज में 1-1 की बराबरी, तीसरा वनडे शुक्रवार को

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की जीत में झूलन गोस्वामी (4 विकेट) के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) का उम्दा प्रदर्शन रहा.

मंगलवार को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 28.4 ओवरों में एक विकेट खोकर (160/1) हासिल कर लिया. भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से हार मिली थी. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा. 

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 41 ओवर में 157 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की 5 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचीं. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर 3 और मानसी जोशी ने 23 रन देकर 2 विकेट निकाले.

Advertisement

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पारी के पांचवें ओवर में जेमिमाह रॉड्रिग्स (9) को तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने बोल्ड आउट कर दिया. इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने आक्रामक शॉट्स जड़कर अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. मंधाना ने इस्माइल के पहले ओवर में ही लगातार दो छक्के जड़कर अपने इरादे जतला दिए थे.

उन्होंने पूनम राउत के साथ 138 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. स्मृति मंधाना ने महज 64 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. पूनम राउत ने भी 89 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली.

मंधाना का रिकॉर्ड

इस दौरान स्मृति मंधाना ने खास उपलब्धि हासिल कर ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 10 वनडे मैचों 50+ का स्कोर बनाने वाली वह पहली खिलाड़ी बनीं. पुरुष क्रिकेटरों ने भी यह कारनामा नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement