scorecardresearch
 

Champions Trophy: भारत को हराने के सपने देख रहा पाकिस्तान! पीएम शहबाज शरीफ का स्टेटमेंट वायरल

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. फिर रोहित ब्रिगेड को पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Mohammad Rizwan
Rohit Sharma and Mohammad Rizwan

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच भी 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होना है, जिस पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं.

भारत- PAK मुकाबले पर क्या बोले पाकिस्तानी पीएम?

इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है. शरीफ ने कहा कि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य सिर्फ चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को दुबई में भारत को हराना भी है. पाकिस्तानी टीम ने भारत को हराकर साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था.

शहबाज शरीफ ने कहा, 'हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है.'

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए 29 साल बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करना एक बड़ा अवसर होगा. पाकिस्तान ने इससे पहले साल 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. शरीफ कहते हैं, 'यह पाकिस्तान के लिए बड़ा अवसर है. हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.'

Advertisement
ind vs pak
शाहीन आफरीदी और रोहित शर्मा, फोटो: (Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. फिर उसे 23 फरवरी को पाकिस्तानी टीम से भिड़ना होगा. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का मौजूदा चरण 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement