scorecardresearch
 

Team India Tour of Pakistan: पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बयान

भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम.
रोहित शर्मा और बाबर आजम.

Team India Tour of Pakistan, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जबकि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी होनी है.

मगर यहां देखने वाली बात ये है कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. ऐसे में यह सवाल सभी फैन्स की जुबान पर है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma T20 World Cup Captain: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित या पंड्या, कौन करेगा कप्तानी? BCCI सचिव जय शाह ने लगाई मुहर

राजकोट स्टेडियम का नाम बदला

अब इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दिया है. दरअसल पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट संबंध अच्‍छे नहीं है. दोनों के बीच करीब एक दशक से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Vs England, Rajkot Test: 218 दिनों बाद आया रोहित शर्मा का टेस्ट शतक, एमएस धोनी को भी पछाड़ा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत के पाकिस्तान दौरे पर बड़ा बयान

इसके लिए एक बड़ा प्रोग्राम रखा गया, जिसमें निरंजन शाह स्टेडियम नाम का अनावरण जय शाह ने किया. इसी मौके पर उन्होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा, 'वो मैं कैसे तय कर सकता हूं. आईसीसी तय करेगी. सरकार जो भी तय करेगी, उसके मुताबिक चीजें होगी.'

जय शाह ने कहा कि टूर्नामेंट में अभी एक साल है और इस एक साल में पता नहीं कितनी सिचुएशन बदल जाएगी. बता दें कि पिछले साल एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला पाकिस्‍तान गए थे.

पाकिस्‍तान की टीम भी आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आई थी. वहीं बीते दिनों भारतीय डेविस टीम पाकिस्‍तान दौरे पर गई थी. भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्‍तान दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जिसके बाद से ही टीम इंडिया के भी सरहद पार जाने को लेकर कयास लगाए जाने लगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement