scorecardresearch
 

Team India Head Coach Update: टीम इंड‍िया के हेड कोच के लिए नरेंद्र मोदी, धोनी और शाहरुख के नाम से एप्लीकेशन, 3400 फर्जी निकले... BCCI ने बताई सच्चाई

India Cricket Team Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को हेड कोच पद के लिए करीब 3400 फर्जी आवेदन मिले हैं, इनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, अभ‍िनेता शाहरुख खान के नाम से भी हैं.

Advertisement
X
India's captain Rohit Sharma and head coach Rahul Dravid (@Getty Images)
India's captain Rohit Sharma and head coach Rahul Dravid (@Getty Images)

Team India Head Cocch application Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंड‍िया के हेड पद के लिए करीब 3400 फर्जी आवेदन मिले हैं, इनमें कई प्रमुख हस्तियों के नाम भी शामिल है. भारतीय कोच पद के लिए आवेदन करने का आख‍िरी दिन 27 मई था. जांच में बीसीसीआई को पता चला कि उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वीरेंद्र सहवाग, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के अलावा कई अन्य के नाम से एप्लीकेशन मिली हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने फर्जी बताया है. 

BCCI ने पुरुष टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे. बीसीसीआई के लिए फर्जी आवेदन कोई नई बात नहीं है, पिछली बार भी बोर्ड को कई फर्जी आवेदन मिले थे.

दरअसल, BCCI ने टीम इंड‍िया के हेड कोच पद के लिए एक गूगल डॉक्यूमेंट फॉर्म ऑनलाइन जारी किया था, इसी के तहत यह आवेदन आए हैं. ऐसे में कई लोगों ने आवेदन कर दिया. 

BCCI के सूत्र ने कहा, 'चूंकि आवेदन प्रक्रिया पब्ल‍िक डोमेन में है, ऐसे  में कई लोगों ने आसानी से बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को भर डाला. आगे से इस तरह की सभी चीजों को कम करने के बारे में सोच सकते हैं. हम एप्लीकेशन आमंत्रित करने की कुछ नए प्रोसेस ला सकते हैं, जिससे फर्जी आवेदनों पर रोक लगेगी.'

Advertisement

कोच का काम 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक

भारतीय क्रिकेट टीम का जो भी हेड कोच बनेगा, उसका कार्यकाल साढ़े 3 साल का होगा, जो 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का जो भी हेड कोच होगा, उसके साथ 14-16 सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ भी रहेगा.  

क्या हैं भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की शर्तें 

- कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच मैच खेले हों, या फिर किसी फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन का हेड कोच न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि के लिए रहा हो. 
- या किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या समकक्ष इंटरनेशनल लीग/ फर्स्ट क्लास टीम / नेशनल ए टीम का का हेड कोच न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए रहा हो. 
- या बीसीसीआई लेवल 3 सर्ट‍िफिकेशन समकक्ष होना चाहिए, और आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement