scorecardresearch
 

ऋषभ पंत का प्रमोशन, शार्दुल-आवेश के हाथ आई निराशा... BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी बातें

बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ऋषभ पंत का इस बार प्रमोशन हुआ है. बीसीसीआई ने पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए भारतीय पुरुष टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी है. ग्रेड A+ में चार, A में 6, ग्रेड B में 5 और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 19 प्लेयर्स को शामिल किया गया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है, जबकि कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 के लिए है.

ईशान-श्रेयस का कमबैक...
बीसीसीआई ने मि़डिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. श्रेयस और ईशान को अनुशासनहीनता के चलते पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को ग्रेड B और ईशान किशन को ग्रेड C में शामिल किया गया है.

पंत का प्रमोशन, अभिषेक-वरुण की एंट्री

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रमोशन हुआ है. ऋषभ पंत जो पहले ग्रेड B में थे, उन्हें अब ग्रेड A में शामिल कर लिया गया है. पंत को संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर ग्रेड A में वापस रखा गया है. पंत खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. 

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, आकाश दीप (तेज गेंदबाज), हर्षित राणा (तेज गेंदबाज), मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इन पांचों स्टार खिलाड़ियों को ग्रेड-सी में जगह मिली है.

Advertisement

रोहित-कोहली-जडेजा पर मेहरबानी...

ग्रेड A+ में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. A+ में आमतौर पर ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं. रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने इन तीनों पर मेहरबानी दिखाई है.

इन 5 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर) और तेज गेंदबाज आवेश खान को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. इसके अलावा संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. बता दें कि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बाद में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट थमाया गया था. सरफराज और जुरेल इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (2024-25):

Advertisement

ग्रेड ए+ (4 खिलाड़ी): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड ए (6 खिलाड़ी): मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत.

ग्रेड बी (5 खिलाड़ी): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल.

ग्रेड सी (19 खिलाड़ी): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा.

भारतीय प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement