पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच की रेस में आगे चल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अनिल कुंबले के अलावा वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकता है. कुंबले के नाम पर अगर मुहर लगती है तो वह दूसरी बार टीम इंडिया के कोच बनेंगे.
वह इससे पहले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे. कप्तान विराट कोहली के साथ कटु मतभेद के कारण कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था.
दरअसल, विराट कोहली और अनिल कुंबले में मतभेद मार्च, 2017 में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ. यह विवाद धर्मशाला टेस्ट के दौरान हुआ था. विराट कोहली चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थे और अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान थे.
इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. कोहली इसके खिलाफ थे. वह अमित मिश्रा को खिलाना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला विराट को बिना बताए लिया गया था.
इन बातों को लेकर भी दोनों में था मतभेद
- इसके अलावा उस दौरान ये भी कहा गया था कि कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड-ए में शामिल किए जाने से खफा थे. कोहली का मानना था क्योंकि धोनी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो उनका ग्रेड-ए में रहना सही नहीं है. लेकिन अनिल कुंबले की राय इससे जुदा थी.
- कहा ये भी जाता था कि कुंबले टीम इंडिया में अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे. कई मौकों पर वह प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को लताड़ भी लगा चुके थे. साथ ही कई दौरों पर वे टीम के खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड, पत्नियों के जाने के भी खिलाफ थे. हालांकि, इस बारे में कभी उन्होंने खुलकर कोई बयान नहीं दिया.
- 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद कुंबले और कप्तान विराट के रिश्ते और खराब हो गए थे. विराट ने फाइनल से एक दिन पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष कुंबले को लेकर खुलकर आपत्ति जताई थी. जिससे सलाहकार समिति पसोपेश में थी.