scorecardresearch
 

Babar Azam Pakistan Captaincy: 'आपसे कप्तानी छीनी जाएगी...', पत्रकार ने सबके सामने पूछा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में टीम लगातार अपने घर में टेस्ट मैच हारती जा रही है. हाल ही में इंग्लैंड टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे. सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने बाबर से कप्तानी छीनने को लेकर सवाल किया..

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty)

Babar Azam Pakistan Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम लगातार अपने घर में टेस्ट मैच हारती जा रही है. हाल ही में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट सीरीज में हराया.

अब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेली, दोनों मैच ड्रॉ ही रहे. पाकिस्तान टीम ने अपने घर में आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 को जीता था. इसके बाद से टीम अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने पूछा ये सवाल

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सरेआम बाबर आजम से ऐसा सवाल कर लिया, जिसे सुनकर पाकिस्तानी कप्तान हक्का बक्का रह गए. पत्रकार ने बाबर से पूछा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि आपकी अपनी टीम पर गिरफ्त कमजोरी होती जा रही है. आपका अपनी टीम में दोस्ती यारी का सिलसिला खत्म होता जा रहा है.'

Advertisement

पत्रकार ने पूछा, 'जब से शाहिद आफरीदी (चीफ सेलेक्टर) टीम में आए हैं. उन्होंने पहली विकेट उड़ाई है. उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को बाहर किया. वनडे में नया आ गया है शान मसूद. अब ऐसा कहा जा रहा है कि टेस्ट की कप्तानी भी आप से जल्द छीनी जानी है. क्या कहेंगे आप?'

बाबर आजम ने दिया करारा जवाब

ये सवाल सुनकर पहले तो बाबर आजम के एक्सप्रेशन ही अलग तरह के हो गए थे. उनके चेहरे पर ना तो मुस्कान थी और ना ही कोई हावभाव. इसी के साथ बाबर ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'सर ये आपको ही पता होगा किसकी कप्तानी किसके पास जा रही है. मुझे इस चीज का इल्म नहीं है. मेरा काम है अंदर (मैच में) परफॉर्म करना और टीम से परफॉर्मेंस लेना.'

सरफराज से भी पूछा- दोबारा कप्तानी करेंगे?

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की भी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दमदार शतक लगाते हुए टीम को हार से बचाया और मैच ड्रॉ कराया. मैच के बाद सरफराज से भी एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट हआपको दोबारा टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी? इस पर सरफराज ने कहा, 'इस वक्त बाबर आजम टीम के कप्तान हैं. और जब तक वह टीम के कप्तान हैं, हम सभी को उनको सपोर्ट करना चाहिए.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement