scorecardresearch
 

Asia Cup 2025: एशिया कप पर से हटेगा सस्पेंस, अगले हफ्ते लिया जा सकता है बड़़ा फैसला, कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में कराया जा सकता है. हालांकि टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी.

Advertisement
X
India vs Pakistan Match
India vs Pakistan Match

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली हुई है. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सस्पेंस बरकरार है. एशिया कप को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस पर फाइनल कॉल लिया जा सकता है.

...तो इस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट!

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ उम्मीदों के मुताबिक रहा, तो एशिया कप की शुरुआत सितंबर के दूसरे हफ्ते में (संभवत: 10 सितंबर) हो सकती है. अबकी बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्टस नेटवर्क ने भी इसका एक प्रोमो जारी किया था.

भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में कराया जा सकता है. हालांकि टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हुआ था, जिसमें भारत ने अपने मुकाबले दुबई में खेले. वहीं भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेगी.

Advertisement
ind vs pak
मोहम्मद रिजवान और जसप्रीत बुमराह, (फोटो: Getty Images)

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हुआ. इसके चलते एशिया कप पर भी संकट गहराया. मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ गए. वैसे भी भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज काफी सालों सें नहीं हो रही है. यहां तक भारत अब पाकिस्तान का सामना आईसीसी टूर्नामेंट्स के ग्रुप मैच में नहीं करना चाहता है. यह मुद्दा ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अगली बैठक में उठ सकता है.

हालांकि हाल के घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में कुछ बदलाव का संकेत दे रहे हैं. ICC ने हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया. इन दोनों टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले तय हैं. महिला वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 14 जून को एजबेस्टन में होगी.

पहले से बदले हैं हालात, ACC भी आशान्वित

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस बात को लेकर आशान्वित है कि जुलाई के पहले हफ्ते में एशिया कप का 2025 फुल शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. अब भी यह कहना सही नहीं होगा कि एशिया कप 2025 का आयोजन तय हो गया है, लेकिन हालात पहले से ज्यादा सकारात्मक नजर आ रहे हैं.

Advertisement

एशिया कप को लेकर उम्मीद की एक नई किरण दिख रही है. हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) या एसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों से सबसे ज्यादा कमाई होती है. यह कमाई बीसीसीआई, आईसीसी, एसीसी और बाकी सदस्य देशों के लिए भी बहुत अहम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement